आस्ट्रेलिया का द चॉकलेट रूम बना लोगों का पसंदीदा ब्रांड, जिसकी दीवानगी हर जगह
मनमोहन सेजू/बाड़मेर. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव से छुटकारा पाने के लिए द चॉकलेट रूम एक अच्छी पसंद साबित हो रहा है. चॉकलेट रूम फ्रेंचाइजी में हर व्यक्ति की पसंद के हिसाब से मीठे और नमकीन स्नैक्स को परोसा जाता है. इतना ही नही इस आउटलेट में सबसे खास बात यह है कि इसमें चॉकलेट के ताजमहल, एफिल टॉवर और कुतुब मीनार भी मिल रही है जोकि बच्चों को खूब पसंद आ रही है.
द चॉकलेट रूम न केवल अपने लजीज भोजन के लिए बल्कि आकर्षित सीटिंग एरिया अरेंजमेंट के लिए भी प्रसिद्ध है. दरअसल जोधपुर निवासी आशीष जैन ने बाड़मेर में ऑस्ट्रेलिया की द चॉकलेट रूम का आउटलेट खोला है. उन्होंने यह फ्रेंचाइजी 50 लाख रुपये में खरीदी है जिसमे इंटीरियर डिजाइन, कुक और सिटिंग व्यवस्था शामिल है. बाड़मेर में चॉकलेट कॉर्नर काफी फेमस है. यह चॉकलेट के अलावा बेस्ट बेकरी प्रोडक्ट से लेकर बिस्किट, नमकीन, कॉफी के लिए भी पहचान रखता है.
ताजमहल, एफिल टॉवर और कुतुब मीनार पहली पसंद
बाड़मेर के इस आउटलेट में चॉकलेट से बने ताजमहल, एफिल टॉवर और कुतुब मीनार लोगों की पहली पसंद बने हुए है. लोग यहां फ़ास्ट फूड के लाइव किचन को भी अच्छा खासा पसंद कर रहे है. कैफे मालिक आशीष जैन बताते है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की फ्रेंचाइजी लेकर बाड़मेर में नया स्टार्टअप शुरू किया है. यहां खासतौर पर बच्चों के चॉकलेट से बने आइटम खासे पसंद आ रहे है. इनके मेनू में कई प्रकार के चॉकलेट उत्पाद शामिल हैं जैसे चॉकलेट बम, डेसर्ट, कुकीज़, पेस्ट्री, आइसक्रीम, हॉट चॉकलेट कॉफी, चॉकलेट सिज़लर, चॉकलेट पिज्जा शामिल हैं. चॉकलेट रूम डेढ़ दर्जन प्रकार की चॉकलेट जैसे हेज़लनट ग्रैनिटा, तिरामिसू, डार्क चॉकलेट, कारमेल, टॉरोनसिनो, स्ट्रॉबेरी और कई अन्य के साथ बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्थान है. चॉकलेट रूम में इतालवी हॉट चॉकलेट, चॉकलेट फोंड्यू, केक और बेहतरीन बेल्जियम चॉकलेट से तैयार विशेष हाथ से बने चॉकलेट डेसर्ट के लगभग 20 स्वाद परोसता है. खासबात यह है कि यहां वर्ल्ड फेमस ताजमहल और पेरिस का एफिल टॉवर भी चॉकलेट के बनाए गए है जोकि थार वासियो को रास आ रहे है.
.
Tags: Barmer news, Food, Food 18, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 15, 2023, 11:56 IST