इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, शतक जड़ने वाला खिलाड़ी चोटिल, नहीं खेलेगा मैच!

हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका
दिग्गज ऑलराउंडर हुआ चोटिल
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 का 36वां मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 4 नवंबर को खेला जाएगा. यह मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इंंग्लैंड ती टीम वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के अब भी आसार है. इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ इंपोर्टेंट मैच भी नहीं खेल पाएंगे.
बताया गया कि गोल्फ कार्ट से बस तक आते वक्त उनका ग्रिप टूटा और वह कार्ट से नीचे गिर गए. गिरने के बाद उन्हें थोड़ी चोट भी आई है. बताया जा रहा है कि वह 7-8 दिन तक मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में वह दिखाई नहीं देंगे. टीम के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने कहा कि “वह अच्छा कर रहा है, वह कुछ एक्सरसाइज शुरू करेगा. अच्छी बात यह थी कि उन्हें कोई गहरी चोट नहीं लगी थी, जो उनके लिए इससे ज्यादा बदतर हो सकती थी. लेकिन जांच के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे है कि वह वर्ल्ड कप का एक मैच मिस करेंगे.”
‘अभी दूध ले रही हूं, बाद में मीट…’ वर्ल्ड कप के बीच वायरल हुआ मोहम्मद शमी की बेगम हसीन जहां का पोस्ट
ग्लेन मैक्सवेल ने हाल में क्रिकेट वर्ल्ड कप में इतिहास का सबसे तेज शतक ठोक दिया था. मैक्सवेल ने यह कारनामा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 24वें मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ किया था. दाएं हाथ के मैक्सवेल ने सिर्फ 40 गेंदों पर शतक जड़ा. उन्होंने इस दौरान साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया था. जिन्होंने इसी विश्व कप में 49 गेंदों पर रिकॉडतोड़ सेंचुरी जड़ी थी. मैक्सवेल का टीम से बाहर होना टीम के लिए सच में एक बड़ा झटका है.
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 4 में उन्होंने जीत दर्ज की है. उनके खाते में फिलहाल 8 प्वाइंट्स हैं. सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए उन्हें अपने अहम मुकाबले जीतने होंगे. साथ ही वर्ल्ड कप में उनका भविष्य अन्य टीमों पर भी डिपेंड करेगा. अगर कोई 4 टीम प्वाइंट्स टेबल में उनसे आगे निकल जाती है तो उनका सफर यहीं खत्म हो जाएगा.
.
Tags: Australia vs England, Australian Cricket Team, Glenn Maxwell, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 16:11 IST