इंसानियत का रिश्ता…घर के पालतू बंदर की मौत होने पर निकाली शवयात्रा, हिंदू रीति-रिवाज से किया अंतिम संस्कार
रवि पायक/भीलवाड़ा. बदलते समय के साथ-साथ बेजुबान जानवरों से भी ऐसा रिश्ता नाता जुड़ जाता है कि वह एक परिवार के सदस्य समान लगने लगे जाते हैं. ऐसा ही एक अद्भुत नजारा भीलवाड़ा जिले में देखने को मिला जहां शहर के निकटवर्ती उप नगर के रूप में जाने जाने वाले बिलिया खुर्द में मालिक और पालतू जानवर का अनोखा रिश्ता देखने को मिला. ऐसे में यहां एक पालतू बन्दर की मौत होने के बाद उसके मालिक ने उसके लिए पूरे कस्बे में अंतिम यात्रा निकली. जिसमें पूरे कस्बे के लोग शामिल हुए. यही नहीं हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ बन्दर का अंतिम संस्कार भी किया गया.
भीलवाड़ा शहर के बीलिया खुर्द निवासी हंसराज वैष्णव ने बताया कि उनके परिवार के साथ करीब 18 साल से यह बंदर उनके साथ रह रहा था, जिसका आज देहावसान हो गया इसको लेकर हमे काफी दुःख पहुंचा हैं. क्योंकि यह बन्दर एक परिवार के सदस्य के तरह था ऐसे में एक परिवार के सदस्य की तरह ही हमारे इस बदंर का अतिंम संस्कार किया गया हैं.
यह भी पढ़ें : पहली बार विधायक बने और सीधे राजस्थान के CM, पढ़ें भजन लाल शर्मा का राजनीतिक सफर
हंसराज ने बताया कि हमने बन्दर को बेवाण पर विराजमान करवाकर भजनों की धुन के साथ पूरे कस्बे और मोहल्ले में अंतिम शवयात्रा निकाली. इस शवयात्रा में पूरे मोहल्ले से लोग शामिल हुए हैं. वहीं इसके बाद हिंदू-रीति रिवाज के अनुसार बन्दर का अन्तिम संस्कार किया गया हैं. जिससे बन्दर की आत्मा को मोक्ष मिल सके.
.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 21:09 IST