इंसान नहीं यहां परिंदों के लिए बना 11 मंजिला अपार्टमेंट, 5 लाख किए खर्च, मिलेंगी 5 स्टार होटल जैसी सुविधा

बीकानेर. राजस्थान (Rajasthan News) के बीकानेर (Bikaner) के एक गांव में पक्षियों के लिए 11 मंजिल का अपार्टमेंट (Unique Bird Apartment) बनाया गया है. यहां वे अपना बसेरा तो बना ही सकेंगे, उनके नहाने के लिए स्विमिंग पूल भी होगा. चुगने के लिए दाने की कोई कमी नहीं होगी. अपार्टमेंट में पक्षियों ने अपना डेरा डालना शुरू भी कर दिया है. पक्षियों को तिनका-तिनका एकत्र करके घौंसला न बनाना पड़े, इसके मिट्टी के घरौंदे भी रखे गए हैं. गुल्लक जैसा दिखने वाले इस गुंबद वाली इमारत में करीब 1100 पक्षी रह सकेंगे. इसके निर्माण पर लगभग 5 लाख रुपए का खर्च आया है. बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर गांव में बन रहे इन अपार्टमेंट में पक्षियों के लिए हर सुविधा मुहैया कराई जा रही है.
ग्रामीणों के प्रयास से पक्षियों को भी इंसानों की तरह जीने और रहने का हक मिल रहा है. बीकानेर-सरदारशहर मार्ग पर स्थित भैरव नंदी गौशाला में यह निर्माण शुरू किया. गुंबद में बने छोटे-छोटे स्पेस में सैंकड़ों पक्षी आराम से रह सकते हैं.
गुंबद शेप में बनी बिल्डिंग आकर्षण का केंद्र
कबूतरखाने तो बीकानेर में कई जगह बन गए हैं, लेकिन यह ‘बर्ड अपार्टमेंट’ कुछ हटकर है. मिट्टी के सैकड़ों घरौंदों में पक्षियों के आने-जाने लायक पर्याप्त जगह छोड़ी गई है. छोटी-छोटी चिड़ियों ने इनमें रहना शुरू कर दिया है. चिड़िया आसानी से अपना घरौंदा पहचान लेती है. ये घरौंदे पेड़ पर, लोहे की जाली पर मजबूती से टांग दिए गए हैं. वही पक्षियों के लिए स्विमिंग पुल का निर्माण भी किया जा रहा है. उसमें कबूतर सहित अन्य पक्षी नहाने का आनंद ले सकेंगे. यह मार्च में ही तैयार हो जाएगा. पानी भी नियमित रूप से बदलने की व्यवस्था की जा रही है.
गांववालों और दानदाताओं ने किया विशेष सहयोग
तौलियासर गांव के उपसरपंच अमर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 12 मंजिला टावर और अन्य व्यवस्थाएं करने में करीब 5 लाख रुपये की लागत आई है. इन घरौंदों में 1100 से ज्यादा पक्षी निवास कर सकते हैं. गौशाला से जुड़े गणेश राजपुरोहित, डॉ. ललित कुमार सोमानी, राजाराम राजपुरोहित, कमल सिंह राजपुरोहित, ओम हरी सिंह के प्रयास और दानदाताओं के सहयोग से यह सब संभव हो पाया है.
ये भी पढ़ें: पिता किसान, एथलीट बेटी ने कम उम्र में हासिल किया बड़ा मुकाम, धोनी और अमिताभ बच्चन भी हैं फैन
पहले भी बन चुके हैं ऐसे अपार्टमेंट
राजस्थान में पहले भी पक्षियों के लिए ऐसा प्रेम सामने आ चुका है. इससे पहले नागौर, बीकानेर और पाली समेत अन्य जिलों में भी पक्षियों के लिए इस तरह के अपार्टमेंट बन चुके हैं. यहां पक्षियों के अलावा दूसरे जानवरों के लिए भी व्यवस्थाएं की गई है.
आपके शहर से (बीकानेर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Bikaner news, Rajasthan news