इंसान है तो इंसानियत भी दिखानी होगी…. लेकिन इस ट्रक वाले ने नहीं दिखाई | Truck Hit Bike . one dead

लेकिन ये कमी इस साल बरकरार नहीं रह सकी।
जयपुर
Published: December 28, 2021 01:34:31 pm
जयपुर
राजधानी जयपुर में सड़क हादसे का मामला सामने आया है। बेकाबू ट्रक चालक ने बाइक सवार को ऐसी टक्कर मारी की मौके पर ही उसकी मौत हो गईए हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक दौड़ाता हुआ फरार हो गया। मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जांच कर रही हरमाड़ा पुलिस ने बताया कि टोडी मोड के नजदीक सिंघल क्रेशर के पास बाबूलाल और उनका बेटा सुरेश अपनी बाइक से जा रहे थे।

इसी दौरान एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। सुरेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं बाबूलाल गंभीर घायल हो गए। घायल को अस्पताल भर्ती कराने की जगह ट्रक चालक वहां से फरार हो गया। उसके नंबर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर नाई की थड़ी क्षेत्र में भी एक बाइक सवार ने दूसरी बाइक पर आ रहे मां और बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में मां के गंभीर चोटें लगी हैं।
हादसे के बार बाइक सवार भी अपनी बाइक लेकर फरार हो गया। उसके नंबर के आधार पर जयसिंह पुरा खोर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। राजधानी जयपुर में एक बार फिर से सड़क हादसों में तेजी सामने आई है। जयपुर शहर में हादसे रोकने के लिए सरकार और यातयात पुलिस हर साल कई बड़े प्रोजेक्ट तैयार करती है लेकिन उसके बाद भी लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। पिछले साल लाॅकडाउन के कारण वाहनों की रफ्तार थमी थी इस कारण हादसों में कमी आई थी। लेकिन ये कमी इस साल बरकरार नहीं रह सकी।
अगली खबर