इकोलोजिकल जोन में 8 विलाज ध्वस्त | JAIPUR JDA ACTION ILLEGAL BUILDING SEALED

जेडीए (Jaipur JDA) ने बुधवार को इकोलॉजिकल जोन में नवीन अवैध कॉलोनी में बने 8 अवैध निर्माणाधीन विलाज को ध्वस्त (Jaipur JDA Illegal building Action) किया, वहीं 4 विलाज को सील (Jaipur JDA Illegal building Action) किया। साथ ही तीन आवासीय कॉलोनी की रोड सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को ध्वस्त कर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जयपुर
Published: December 15, 2021 09:05:12 pm
इकोलोजिकल जोन में 8 विलाज ध्वस्त
— जेडीए की कार्रवाई, चार विलाज को किया सील
— तीन आवासीय कॉलोनी की रोड सीमा को कराया अतिक्रमण मुक्त जयपुर। जेडीए (Jaipur JDA) ने बुधवार को इकोलॉजिकल जोन में नवीन अवैध कॉलोनी में बने 8 अवैध निर्माणाधीन विलाज को ध्वस्त (Jaipur JDA Illegal building Action) किया, वहीं 4 विलाज को सील (Jaipur JDA Illegal building Action) किया। साथ ही तीन आवासीय कॉलोनी की रोड सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को ध्वस्त कर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

इकोलोजिकल जोन में 8 विलाज ध्वस्त
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-10 में ईकेालॉजिकल जोन में स्थित सुमेर रोड़ पर टायर गोदाम के सामने, नवीन अवैध कॉलोनी गिल सिन्धू एनक्लेव में बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के अवैध रूप से सेटबैक पर बिल्ड़िग बॉयलॉज का गंभीर वॉयलेशन कर व्यावसायिक उपयोग के लिए बने 8 निर्माणाधीन विलाज का ध्वस्तीकरण व 04 विलाज की सीलिंग की कार्रवाई की गई है। शिकायत मिलने पर 12 निर्माणाधीन विलाज के संबध में नोटिस देकर निर्माण कार्य रूकवाया गया। 4 विलाज के प्रवेश द्वारों, गेटों पर ताले व सील चपडी लगाकर सीलिंग की कार्रवाई की गई।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जेडीए ने जोन 4 में टोक रोड़ पर स्थित अर्जुन नगर कॅालोनी में मकानों के आगे रोड़ सीमा में करीब 12 स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाये गये एक चबूतरा व 11 स्थानों पर लॉन के लिए लगाये गये लोहे के एंगल, जालियां, दीवारों से निर्मित एनक्लोजर आदि अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-08 में सांगानेर में स्थित नागमणी कॅालोनी में मकानों के आगे रोड सीमा में करीब 09 स्थानों पर अतिक्रमण हटाए गए।
अगली खबर