World
इज़रायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा पहुंचा 31 हज़ार पार, 76,000 से ज़्यादा घायल | Palestinian death toll crosses 31,000 due to Israeli attacks

मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या पहुंची 31 हज़ार
इज़रायली हमलों की वजह से अब तक मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 31 हज़ार पहुंच गई है। मरने वाले फिलिस्तीनियों में 30,631 फिलिस्तीनी गाज़ा से हैं और 421 फिलिस्तीनी वेस्ट बैंक (West Bank) से।

घायलों का आंकड़ा 76 हज़ार पार
इस युद्ध की वजह से अब तक गाज़ा में 72,043 लोग घायल हो चुके हैं। वहीं वेस्ट बैंक में अब तक 4,600 लोग घायल हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें
अमेरिका के भेजे खाने को कचरे में फेंका गाज़ावासी ने, वीडियो हुआ वायरल