इन्वेस्ट राजस्थान: अब तक 46 फीसदी परियोजनाओं को मिला धरातल
Invest Rajasthan: उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से इन्वेस्ट राजस्थान समिट में हुए 4192 एमओयू, एलओआई में से 1939 का कन्वर्जन किया जा चुका है। 769 परियोजना क्रियान्वित की जा चुकी हैं, जबकि 1170 क्रियान्वयन के दौर में हैं। अब तक 46 प्रतिशत से ज्यादा परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। उद्योग मंत्री ने कहा कि देश के किसी भी राज्य में संभवत है यह पहला राज्य होगा, जहां इस स्तर पर निवेश को धरातल पर उतारा जा रहा है। प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए उद्यमों की स्थापना बेहद जरूरी है। उद्यमियों को उद्यम स्थापित करने संबंधी किसी भी जानकारी से लेकर विभिन्न विभागों से मिलने वाली एनओसी प्राप्त करने तक में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। रावत ने बताया कि अब तक 390 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 152 आवेदनो को स्वीकृति दी जा चुकी है, 76 आवेदन आवेदकों के स्तर पर वापस लिए गए हैं, जबकि 26 आवेदन दस्तावेजों के कमी के कारण निरस्त हुए हैं। 19 आवेदन विभिन्न विभागों के स्तर पर लंबित हैं जिनसे समन्वय करके निस्तारित किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: आम आदमी को झटका… नहीं बदले गैस सिलेंडर के दाम
जेम बॉर्स से बढ़ेगा रोजगार और निर्यात
जेम्स एण्ड ज्वैलरी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा से कहा कि जौहरी बाजार में स्थित जेम्स एण्ड ज्वैलरी व्यापार को व्यापक रूप देने के लिए सीतापुरा में जेम बॉर्स स्थापना की जावे। इसके लिए सरकार 15 लाख स्क्वायर मीटर का स्थान रियायती दरों पर आवंटन करें, जिससे जैम्स एण्ड ज्वैलरी के समस्त छोटे-छोटे व्यापारियों को समुचित स्थान उपलब्ध हो सके और राजस्थान के निर्यात को बढ़ावा मिल सके। अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई उक्त बैठक में जैम्स एण्ड ज्वैलरी एसोसिएशन जयपुर के अनुरोध पर राजस्थान में रोजगार एवं निर्यात को बढाने के लिए रियायती दर पर भूमि आवंटन करने पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में शामिल सभी का मत था कि इस कार्यवाही से जयपुर से निर्यात को समुचित बढावा मिलेगा एवं युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे।