इन पौधों में 12 महीने लगते हैं नींबू…एक बार लगाएं और बस मुनाफा ही मुनाफा कमाएं

मनीष पुरी/भरतपुर : भरतपुर क्षेत्र में वैसे तो कई प्रकार की खेती की जाती है. और भरतपुर अपने आप में खेती करने के मामले में खेती की पैदावार में सबसे आगे रहता हैं. भरतपुर क्षेत्र में अलग-अलग प्रकार की खेती की जाती है. जैसे कि बाजरा, गेहूं, सरसों के अलावा अमरूद बेर और नींबू की खेती अधिक मात्रा में की जाती है. इनमें से हम आपको बता रहे हैं. नींबू की खेती जो की भरतपुर के कई इलाकों में होती है.
नींबू की खेती करने वाले किसान रॉकी सैनी बताते हैं. हमारे यहां नींबू के बारह मासी मतलब की 12 महीने फल देने वाले और आम नींबू से काफी बड़े होते हैं. काफी ज्यादा रस भरे होते हैं. और इन पेड़ों में काफी अधिक संख्या में नींबू उत्पाद होते हैं. बता दें कि एक पेड़ में आमतौर पर दो से ढाई कुंटल फल लग जाते है.
इस प्रकार रहता है नींबू शरीर के लिए काफी फायदेमंद
बता दें कि नींबू शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. नींबू का सेवन करने सेशरीर में इम्युनिटी बढ़ाता है. नींबू में विटामिन C पाई जाती है. जो आपको सर्दियों में होने वाली मौसमी बीमारियों से बचता है. इसके अलावा नींबू बॉडी को हाइड्रोजन करता है.
बता दें किसर्दियों में अकसर एक्सपर्ट्स नींबू पानी पीने की सलाह देते हैं.लेकिन बता दें कि सर्दियों में नींबू का सेवन गर्म पानी में मिला कर करना चाहिए ये नजले, जुखाम से बचाने में मदद करता है. और साथ ही रोग प्रतिरोधम (इम्यूनिटी) क्षमता को भी बढ़ाता है. इसलिए हमे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नींबू का सेवन भी करना चाहिए.
.
Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 9, 2023, 01:01 IST