इन राशियों के लिए घातक है साल 2024, कुयोग में भूलकर भी न करें ये काम वरना होगी मुसीबत, ऐसे करें आराधना
मनमोहन सेजू/बाड़मेर. जल्द ही साल 2024 की शुरुआत होने वाली है. आने वाला साल जहां कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है, तो वहीं साल 2024 में कई राशि के जातकों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में जानिए बाड़मेर के गांव गुरु पंडित ओमप्रकाश शर्मा से कि किस राशि पर क्या असर रहेगा. इन राशियों को साल 2024 में बहुत सावधान रहने की जरूरत होगी.
साल 2024 में राजा चंद्र, उपराजा मंगल और मंत्री शनि का असर राशि के अनुसार जातकों पर पड़ता है. साल 2024 में सबसे ज़्यादा बुरा असर कुंभ राशि पर रहेगा. इसके बाद वृश्चिक और मीन राशि पर असर रहेगा. बाड़मेर के गांव गुरु ओमप्रकाश शर्मा बताते है कि इस साल जीव-दया, दान-पुण्य, धर्म ही ग्रहों का निवारण करते है. इसके अलावा हनुमान की आराधना, ग्रहों की शांति, राशि अनुसार रत्न पहनने चाहिए.
इन राशियों पर पड़ेगा बुरा असर
गांव गुरु ज्योतिष ओमप्रकाश शर्मा बताते है कि साल 2024 में राजा चन्द्रमा, उपराजा मंगल और मंत्री शनि है. प्रत्येक राशि के जातकों के ऊपर सालभर चंद्र, मंगल और शनि का परिस्थितियों के अनुरूप प्रभाव पड़ेगा. कुम्भ राशि के जातकों पर यह साल सबसे ज्यादा रासिभरा है. साल 2024 में वृश्चिक, कुंभ, मीन राशि पर बुरा असर पड़ेगा.
इस दरबार के दर्शन से करें नए साल की शुरुआत, इस जगह गिरा था देवी का वाम स्कंध, बना रहेगा आशीर्वाद
जरूर करें ये काम
शर्मा के मुताबिक मंगल की दृष्टि, शनि की साढ़ेसाती पड़ेगी उस राशि के अनुरूप असर रहेगा. इतना ही नहीं वह बताते है कि हर राशि का जन्म के अनुसार प्रभाव रहता है. मंगल के जातकों को हनुमान की आराधना करना चाहिए, इसके अलावा गौरी गाय को गुड़ खिलाना चाहिए. वहीं, किसी जातक का शनि खराब है तो तेल, सिन्दूर चढ़ाना चाहिए.
.
Tags: Barmer news, Horoscope, Local18, New year, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 16:55 IST