A New Corona Positive Found In Rajasthan – Rajasthan Corona Update: प्रदेश में मिला एक नया कोरोना पॉजिटिव

Rajasthan Corona Update:
प्रदेश में मिला एक नया कोरोना पॉजिटिव
राजधानी जयपुर में मिला है नया संक्रमित
एक्टिव केस में आज भी कोई बड़ी राहत नहीं
अभी भी 44 एक्टिव केस हैं राज्य में

Rajasthan Corona Update:
प्रदेश में आज भी कोरोना से कुछ राहत रही। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला है। जबकि कल राज्य में कोई नया मरीज नहीं मिला था। आज सिर्फ जयपुर में एक संक्रमित मिला है। अन्य जिलों में नए मरीजों से राहत रही। हालांकि एक्टिव केस को लेकर कोई बड़ी राहत दर्ज नहीं की गई है। 24 घंटों में सिर्फ एक मरीज की रिकवरी के साथ अब भी राज्य में 44 एक्टिव केस हैं। इनमें भी सर्वाधिक जयपुर और बीकानेर जिले में हैं। कुल आठ जिलों में एक्टिव केस होने से इन जिलों में संक्रमण का असर आगे भी बने रहने से इंकार नहीं किया जा सकता।
इन जिलों में एक्टिव केस
जयपुर में 20, बीकानेर में 10, अजमेर में 5, श्रीगंगानगर में 2, जोधपुर में 2, उदयपुर में 2, बाड़मेर में 2 और बारां में एक एक्टिव केस रहा है।
टीके लगे सिर्फ 10 हजार
दिवाली के दौरान राज्य में कोरोना टीकाकरण कम हुआ है। आज टीकाकरण केंद्रों पर बहुत कम लोग पहुंचे। इस कारण प्रदेश में सिर्फ 10177 लोगों को टीका लगाया जा सका। इनमें से 1453 को पहली तो 8724 लाभार्थियों को दूसरी डोज दी गई है।