इश्क का मारा… इश्क ने ही मार डाला! गोपालगंज में एक और आशिक कुर्बान, रेलवे ट्रैक पर मिली लाश

हाइलाइट्स
प्रेमिका से मिलने में गए रवि नाम के युवक की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली.
लड़की के परिजनों पर कत्ल का आरोप, मामले की जांच में जुटी पुलिस.
गोपालगंज. गोपालगंज में रवि कुमार नाम के युवक की प्रेम कहानी की चर्चा सुर्खियां बटोर रही है. प्यार के दुश्मनों ने गोपालगंज के रवि कुमार की जान ले ली है. वारदात उस रात हुई जिस रात रवि कुमार की प्रेमिका की शादी थी. उधर प्रेमिका शादी रचा रही थी, इधर रेलवे ट्रैक पर रवि के प्यार की कहानी का खौफनाक अंत हो रहा था. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव का है.
मृतक युवक की पहचान नगर थाने के इंदरवा बैरम गांव निवासी बीरेंद्र राम के पुत्र 22 वर्षीय रवि कुमार के रूप में की गयी है. परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में प्रेमिका के घर वालों पर गोली मारकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. मृतक के पिता बीरेंद्र प्रसाद ने आरोप लगाया कि 21 को शाम रवि कुमार अपनी मौसी के घर यूपी के चैनपट्टी जाने के लिए निकला.
बताया जा रहा है कि घर से निकलने के बाद रात में वह मौसी के घर नहीं पहुंचा. इसके बाद अगले दिन सुबह में उसकी लाश भेड़िया गांव में रेलवे की पुलिया के पास मिली, जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. सिर में गोली मारकर हत्या का आरोप परिजनों ने लगाते हुए नगर थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेज दिया.
आपके शहर से (पटना)
परिजनों के मुताबिक, रवि कुमार का पड़ोस के गांव में किसी लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों एक-दूसरे से वीडियो कॉल पर बात करते थे. 21 मई को लड़की ने फोन कर रवि कुमार को बुलाया और साजिश के तहत उसी रात उसकी हत्या करा दी. वारदात के बाद हादसा का रुप देने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. परिजनों ने पांच लोगों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
गोपालगंज सदर एसडीपीओ प्रांजल का कहना है कि मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया गया है और से कॉल डिटेल को खंगाल कर जांच की जा रही है. हत्या में अब तक किसी भी आरोपी की पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. बहरहाल पीड़ित परिजन थाने से लेकर पुलिस अधिकारियों के पास जा कर गुहार लगाने को विवश हैं.
.
Tags: Bihar latest news, Bihar News
FIRST PUBLISHED : May 24, 2023, 17:38 IST