Entertainment
…इसलिए फिल्में नहीं कर रही हैं हेमा मालिनी, जानिए बसंती के रोल को लेकर क्या कहा? | Hema Malini says she never come out of Basanti shadow

आज भी लोग बसंती के रूप में याद करते हैं
हेमा मिलिनि ने कहा कि वो इस रोल से कभी भी बाहर नहीं आ सकती हैं। उन्होंने कहा, “मैं बसंती की छाया से कभी बाहर नहीं आ पाउंगी। यह हमेशा रहेगा। मैंने 200 फिल्में की हैं और लोग अब भी मुझे शोले की बसंती या सीता और गीता और बागबान के रूप में याद करते हैं।”
यह भी पढ़ें
Latest Bollywood News
तो इसलिए फिल्में नहीं कर रही हैं हेमा मालिनी
हेमा मालिनी (Hema Malini) ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें फिलहाल कोई अच्छा रोल नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई मुझे अच्छा रोल ऑफर करता है जो आज के समय में मेरे लिए उपयुक्त है तो मैं उसे जरूर करूंगा। लेकिन अभी कुछ भी पाइपलाइन में नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं अपने क्लासिकल डांस के प्रति समर्पित हूं… मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि मुझे सही समय पर अवसर दिए गए।”
यह भी पढ़ें
गोधरा कांड की कहानी जल्द आएगी पर्दे पर, क्या सुलझेगी उस रात की गुत्थी?
आपको बता दें कि सिनेमा आइकन और भाजपा सांसद हेमा मालिनी वर्तमान में मथुरा से तीसरा लोकसभा कार्यकाल की उम्मीद कर रही हैं।