Sports

5 Indian batsman who play odi like test rahul dravid ajay jadeja | भारत के 5 दिग्गज बल्लेबाज, जिन्होंने वनडे टेस्ट की तरफ खेला

यह भी पढ़ें

IPL 2022 : केएल राहुल करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहें हैं, इस IPL दिग्गज ने किया दावा

अजय जडेजा ( Ajay Jadeja )-गौरतलब है कि अजय जडेजा भारतीय टीम के एक मैच विनर खिलाड़ी रह चुके है। जिन्होंने भारतीय टीम के लिए दोनो फॉर्मेट (टेस्ट/वनडे) खेले है। बता दें कि अजय जडेजा भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में एक काफी अच्छे बल्लेबाज के रूप में जाने जाते थे। जिन्हे आक्रमक खिलाड़ी के तौर पर देखा जाना जाता था। लेकिन उन्होंने भारत के लिए 196 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें कुल 5359 रन बनाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 69.81 का रहा।

ajay_jadeja.jpgकृष्णमाचारी श्रीकांत ( Krishnamachari Srikkanth )-भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत ( Krishnamachari Srikkanth) टेस्ट टीम के महान बल्लेबाज और मैच विनर खिलाड़ी रहें है। बता दें कि वह 1983 के विश्व कप टीम का एक मुख्य हिस्सा थे। टेस्ट के साथ ही उन्होंने 146 वनडे मुकाबले भी खेले हैं। वनडे में उन्होंने 71.25 की औसत से कुल 4091 रन बनाए हैं।
krishnamachari_srikkanth.jpgनवजोत सिंह सिद्धू ( Navjot Singh Sidhu )-भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू को क्रिकेट में इतनी सफलता नहीं मिली जितनी राजनीति में मिली है। वर्तमान में वह एक प्रसिद्ध राजनेता हैं। जो अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वैसे सिद्धू 80 और 90 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं। भारत के इस पूर्व खिलाड़ी ने 136 वनडे मैच खेले जिसमें 69.72 के स्ट्राइक रेट से 4413 रन बनाए।
navjot_singh_sidhu.jpgराहुल द्रविड़ ( Rahul Dravid )- राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाज रहे हैं। जिन्हें दीवार यानी The Wall के नाम से जाना जाता था। वर्तमान में यह भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं। जहां टेस्ट क्रिकेट में राहुल को अधिक सफलता मिलने के कारण, वनडे में भी उन्हें खेलने का मौका मिला। 344 वनडे मैच खेलने के बाद राहुल ने 71.18 की औसत से 10889 रन बनाए।
rahul_dravid.jpgवीवीएस लक्ष्मण ( VVS Laxman )-भारत की नेशनल क्रिकेट एकेडमी ( NCA) के हेड और वेरी-वेरी स्पेशल लक्ष्मण भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट के एक महान बल्लेबाज साबित हुए थे। लेकिन वनडे में वें कुछ खास नहीं कर सके। लक्ष्मण ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में कुल 86 मुकाबले खेले, जिसमें 71.2 की औसत से 2358 रन बनाए।
vvs_laxman.jpg

यह भी पढ़ें

India को अगर T-20 World Cup जीतना हैं तो कार्तिक को करें टीम में शामिल, पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj