Entertainment

इस एक्ट्रेस के कारण डूबते-डूबते बचा था फराह खान का करियर! | Farah khan reveals that archana puran singh managed to save her career

फराह खान ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है उसमें उन्होंने कहा कि अर्चना पूरन सिंह के कारण उनका कैरियर डूबते डूबते बचा था।

नई दिल्ली

Published: January 11, 2022 10:23:01 pm

फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) 57 साल की हो गई है। उनका जन्म 9 जनवरी, 1965 को मुंबई में हुआ था। फिल्मों और अपने कोरियोग्राफी को लेकर चर्चा में रहने वाली फराह जितना अपने काम लेकर सुर्खियां बटोरती हैं, उतना ही वो पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं। वैसे, आपको बता दें कि फराह आज जिस मुकाम पर है, वहां तक पहुंचना उनके लिए उतना आसान नहीं था। उन्हें अपने पिता द्वारा लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। घर चलाने के लिए फराह ने कुछ लोगों की मदद से बतौर डांसर करियर की शुरुआत की और एक्टर्स के पीछे डांस करने लगीं।

farah-khan.jpg

2004 को फिल्म एडिटर शिरीष कुंदर से लव मैरिज की थी। दिलचस्प बात ये है कि शिरीष उम्र में फराह से 9 साल छोटे हैं। फराह के तीन बच्चे आन्या, दीवा और जार है। इनका जन्म साल 2008 में एक साथ हुआ था। फराह खान ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है उसमें उन्होंने कहा कि इस अभिनेत्री के कारण उनका कैरियर डूबते डूबते बचा था।

यह भी पढ़ें

‘कुछ कुछ होता है’ में काजोल ने क्यों लगाया था हेयरबैंड? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

फराह ने कपिल का डांस परफॉर्मेंस देख कर उनपर टिप्पणी करते हुए कहा कि, “ये डांस देख के तो बारिश ही बंद हो जाए।” फराह की इस टिप्पणी पर कपिल कहां चुप रहने वाले थे। उन्होंने फराह खान को सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें अर्चना पूरन सिंह का डांस परफॉर्मेंस को देखने के लिए कुछ समय निकालना चाहिए। कपिल की यह बात सुनकर फराह ने खुलासा किया कि उन्होंने कई बार अर्चना को कोरियोग्राफ किया है और अभी भी वह अपना करियर बचाने में कामयाब रही हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि “मेरा करियर डूबते बचा है।” फराह खान की ये बातें सुनकर कपिल जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इसके बाद फराह खान फिर से कपिल (Kapil Sharma) का मजाक उड़ाती हैं। वह बताती हैं, जब मेरे बच्चे आए थे तो कपिल ने उनसे पूछा, बेटा मेरा शो देखते हो तो उन्होंने बोला- नहीं. कपिल भी मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहते हैं, मैंने भी उनसे पूछा था कि बेटा मम्मी की फिल्में देखते हो? तो उन्होंने कहा- बिल्कुल नहीं।

प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन कुछ वक्त पहले वेब सीरीज ‘आरण्यक’ में नजर आई थीं। जल्द ही वह फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में दिखेंगी। वहीं कपिल इस वक्त अपने नेटफ्लिक्स कॉमिडी एपिसोड को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसे 28 जनवरी को टेलिकास्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

राजेश खन्ना के बाद अब इस स्टार पर बनने जा रही है बायोपिक

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj