इस केंद्रीय विद्यालय में होगी संविदा शिक्षकों की भर्ती, सीधे इंटरव्यू से नियुक्ति, 27,500 तक सैलरी
मोहित शर्मा/करौली. शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. केंद्रीय विद्यालय करौली में संविदा शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है, जिसके लिए एक पैनल सारणी तैयार की गई है. इसमें विभिन्न विषयों के शिक्षकों का इंटरव्यू के जरिए सीधा चयन होगा.
केंद्रीय विद्यालय करौली में निकली संविदा शिक्षकों की इस भर्ती में पीजीटी, टीजीटी व पीआरटी के लिए अलग-अलग भर्ती पैनल भी विद्यालय द्वारा तैयार किए गए हैं. साथ ही फर्स्ट, सेकंड व थर्ड ग्रेड के संविदा शिक्षकों के लिए अलग-अलग योग्यता व सैलरी भी विद्यालय द्वारा निर्धारित की गई है.
4 मार्च को रजिस्ट्रेशन
प्राचार्य के मुताबिक, केंद्रीय विद्यालय करौली में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु योग्य संविदा शिक्षकों की नियुक्ति साक्षात्कार से होगी. केंद्रीय विद्यालय में संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन का समय और साक्षात्कार का दिन भी निर्धारित है. संविदा शिक्षक भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन और साक्षात्कार एक ही दिन होंगे. रजिस्ट्रेशन 4 मार्च को सुबह 9:00 से 10:00 तक होगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद ही 4 मार्च को ही कुछ देर बाद आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाएगा.
इन पदों पर होगी संविदा शिक्षकों की भर्ती
– केंद्रीय विद्यालय करौली की ओर से जारी पैनल सारणी के अनुसार, पीजीटी यानी फर्स्ट ग्रेड के लिए केमिस्ट्री, मैथ, इंग्लिश, हिस्ट्री और इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट के लिए संविदा शिक्षकों का साक्षात्कार किया जाएगा.
– सेकंड ग्रेड टीजीटी के लिए मैथ, इंग्लिश, कंप्यूटर प्रशिक्षक संविदा शिक्षक के लिए साक्षात्कार किया जाएगा. इसके अलावा प्राइमरी लेवल व पीआरटी के लिए स्पेशल एजुकेटर, स्पोर्ट्स कोच व बाल वाटिका टीचर के लिए साक्षात्कार किया जाएगा. संविदा शिक्षकों के लिए भर्ती पैनल में 21,250 से 27,500 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.
विद्यालय की वेबसाइट
इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाइट पर जा सकते हैं. साथ ही विद्यालय की इसी वेबसाइट www.karauli.kvs.ac.in से बायोडाटा फॉर्म डाउनलोड व साक्षात्कार के लिए प्रस्तुत कर सकते हैं.
साक्षात्कार में लगेंगे ये दस्तावेज
केंद्रीय विद्यालय करौली के प्राचार्य के अनुसार, अभ्यर्थी साक्षात्कार के समय एक पासपोर्ट साइज फोटो, योग्यता प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति व मूल दस्तावेज अपने साथ लेकर जरूर आएं. संविदा शिक्षकों की इस भर्ती में पीआरटी व टीजीटी पद हेतु सीटेट अनिवार्य है. यह सभी नियुक्तियां पूर्णतया अस्थाई व संविदा पर होंगी.
.
Tags: Jobs news, Karauli news, Local18, Teacher job
FIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 20:58 IST