जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी बनने पर भाई ने बताई ये खासियत, पढ़ें क्या कहा?
लखवीर सिंह शेखावत.
जयपुर. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार (Vice Presidential Candidate) बनाये जाने के बाद उनके पैतृक गांव समेत राजस्थान के संपूर्ण शेखावाटी इलाके में जश्न का माहौल है. जगदीप धनखड़ राजस्थान के शेखावाटी इलाके के दूसरे ऐसे शख्स हैं जो उपराष्ट्रपति बनने की ओर अग्रसर हैं. इससे पहले राजस्थान के तीन बार मुख्यमंत्री रहे भैरों सिंह शेखावत उपराष्ट्रपति रह चुके हैं. शेखावत जहां शेखावाटी के सबसे बड़े जिले सीकर के दांतारामगढ़ इलाके के खाचरियवास गांव के रहने वाले थे. वहीं जगदीप धनखड़ सैनिक बाहुल्य झुंझुनूं जिले के किठाना गांव के रहने वाले हैं.
जगदीप धनखड़ छोटे के भाई रणदीप भी अपनी खुशी को बयां करते हुये कहते है कि भाई जब भी कोई काम हाथ में लेते हैं तो उसे पूरा करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हैं. हमारा परिवार वास्तव में खुश है कि उन्हें उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं सीकर के सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने एक किसान पुत्र को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है.

दोनों सदनों की अध्यक्षता राजस्थान के नेता करेंगे
सुमेधानंद बोले ये राजस्थान के लिए बड़े गौरव की बात है कि संसद के दोनों सदनों की अध्यक्षता राजस्थान के नेता करेंगे. उपराष्ट्रपति संवैधानिक पद है लेकिन फिर भी इस फैसले का राजस्थान के विधानसभा चुनाव में असर पड़ेगा और बीजेपी को फायदा मिलेगा. दूसरी तरफ धनखड़ के गांव किठाना में तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है. जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद ग्रामीणों ने बीजेपी और प्रधानमंत्री का आभार जताया. लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और खुशी मनाई.
बिरला भी राजस्थान से हैं
यहां भी गौर करने वाले बात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी राजस्थान के हैं. अगर सबकुछ ठीक रहा और धनखड़ उपराष्ट्रपति बने तो लोकसभा के दोनों सदनों के अध्यक्ष राजस्थान के नेता होंगे. धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाये जाने के बाद उनके गांव किठाना में जश्न का माहौल है. मोदी सरकार के जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहते हैं कि राजस्थान के साथ ही देश के लिए यह बड़ी गौरव की बात है कि किसान के बेटे को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. गजेन्द्र सिंह शेखावत भले ही संसद में जोधपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन उनकी जन्मभूमि भी शेखावाटी का सीकर जिला ही है.
(इनपुट- कृष्ण शेखावत एवं एएनआई)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Governor Jagdeep Dhankhar, Jaipur news, Jhunjhunu news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 15:16 IST