इस गांव में स्कूल पहुंचने के लिए बच्चों को गंदे पानी में करनी पड़ती है स्वीमिंग, जानें पूरा मामला

पुनीत माथुर/ जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर के रूड़कली गांव के लोगों को खराब सड़क के चलते काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. यहां स्कूल में आने वाले बच्चे खासे परेशान हैं, क्योंकि रुड़कली से जाटावास गांव की तरफ जाने वाले रास्ते में पानी भर जाने के चलते इन बच्चों को खासी परेशानी हो रही है. ऐसे में शिक्षा के मंदिर पहुंचने से पहले इन बच्चों और उनके परिजनों पानी से होकर गुजरना पड़ता है.
बता दें कि रूडकली गांव जोधपुर से 40 किलोमीटर दूर है. बारश के समयरुड़कली गांव से जाटीयावास गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर पानी भर जाता है. आलम यह है कि दोनों तरफ खेतों की मेड होने के चलते इस रास्ते पर कई बार 1 से 2 फीट तक पानी भर जाता है. पानी की निकासी नहीं होने के चलते यह पानी 1 से 2 महीने तक भरा रहता है और उसके बाद कीचड़ हो जाता है.इस रस्ते पर बड़ी संख्या में लोग खेतों में रहते हैं. जिसे आम भाषा में ढाणी कहते है.
बारिश के चलते बच्चों का परेशानी का करना पड़ रहा है सामना
बारिश के दिनों में स्कूल जाने वाले बच्चे परेशान होते हैं. स्कूल जाने से पहले रोज उन्हें इस पानी से सामना करना पड़ता है. स्कूल जाने से पहले ही इन बच्चों के कपड़े और जूते खराब हो जाते हैं.रोज बच्चों को पानी से गुजरने के संघर्ष के बाद स्कूल पहुंचना होता हैं और स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है.
बुजुर्ग लोग खराब सड़क के चलते हुए परेशान
वही बुजुर्ग लोगों का कहना है कि उन्हें मंदिर तक जाने के लिए बहुत परेशानी होती है. कई बार तो इस इलाके में इतना पानी भर जाता है कि बाइक निकालना मुश्किल हो जाता है. जब हमने गांव के लोगों से इस समस्या के समाधान के बारे में बात की तो उनका कहना हैकि यदि यहां पक्की डामर सड़क बन जाए तो काफी हद तक इस कीचड़ से मुक्ति मिल सकती है और बच्चों को स्कूल जाने से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 26, 2023, 09:10 IST