Rajasthan
कम बजट में लेना है सुंदर नजारों का आनंद…तो इन मस्त जगहों पर जरूर पहुंचे

Tourist Places: ट्रिप पर जाना लोग बहुत पसंद करते हैं. लेकिन बहुत बार बजट कम होने की वजह से लोग ट्रिप पर नहीं जा पाते हैं. इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं खास जगहों की जानकारी. भीलवाड़ा का मेजा बांध, भीमलत झरना, मेनाल झरना और भड़क का झरना लोगों की पहली पसंद है. यह पिकनिक के लिए सबसे बढ़िया जगह है.