इस मंदिर की परिक्रमा करने से ठीक हो जाता है सांप का काटा व्यक्ति, कोड़े व झाड़-फूंक से निकाला जाता है जहर

कृष्ण कुमार/नागौर. राजस्थान के लोकदेवता केसरियां कंवरजी महाराज को सांपों के देवता के रुप में पूजा जाता है. आज आपको केसरिया कंवरजी के भक्त और केसरियां कंवरजी के चमत्कारिक शक्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां पर आज से 47 वर्ष पूर्व आदुजी महराज ने समाधि ली थी. वर्तमान समय में इनकी पूजा चमत्कारिक पुरुष के रूप में की जाती है.
दरअसल, नागौर के बैराथल गांव के अंदर वर्षों पुराना केसरिया कंवरजी का मंदिर बना हुआ है. वहां आदुजी महराज के द्वारा पूजा पाठ किया जाता था. यहां के ग्रामीण जेठाराम ऐसा बताते हैं कि आदुराम जी को केसरिया कंवरजी ने विशेष प्रकार की शक्ति दी यदि कोई व्यक्ति को सर्प काट लेता है तो उस व्यक्ति का शरीर से जहर बाहर निकालना होगा. केसरिया कंवरजी के कहने पर आदु जी महराज के द्वारा यदि किसी व्यक्ति को सर्प काट लेता था तो आदुजी महराज मुंह से जहर को चूसकर शरीर से निकालते थे.
आदुजी महराज के सर्पदंश के व्यक्ति लगाते है परिक्रमा
मंदिर पुजारी (भोपा) जेठाराम बताते है कि आदुजी महराज की कृपा से यदि किसी व्यक्ति को सर्प काट लेता है तो वह यहां पर परिक्रमा दे तो सर्प से काटा हुआ व्यक्ति ठीक हो जाता है. आदुजी महराज की समाधि पर केसरियां का मंदिर बना हुआ है जिसमें केसरिया कंवरजी के प्रतीक के रुप में सात सांप की अलग-अलग प्रतिमा लगी हुई है.
यह भी पढ़ें : अब लड्डू गोपाल को नहीं लगेगी गर्मी, मार्केट में आ गए जन्माष्टमी स्पेशल कूलर
यहां कोड़े से निकाला जाता है जहर
जेठाराम बताते है कि आदुजी महराज के समय जहर को चूसकर शरीर से बाहल निकाला जाता था लेकिन वर्तमान समय मे जहर को कोड़े और भभूती व झाड़ फूक की मदद से जहर निकाला जाता है. यदि कोई भी व्यक्ति इनकी चमत्कारिक शक्ति को ललकारता है तो आदुजी महराज सांप का रुप प्रकट करके उस व्यक्ति को चमत्कार देते है. वहीं पुजारी का कहना है कि सर्प से पीड़ित व्यक्ति खटाई का सेवन न करे और केवल घी का सेवन कर सकते है.
केसरिया कंवरजी व आदुजी महराज का मंदिर खींवसर से 10 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है जो बैराथल गांव की बाहरी सीमा पर है. नागौर से बासनी कुम्हारी से होते हुऐ बैराथल पांचलासिद्धा रोड़ के पास में मंदिर बना हुआ है.
(नोट – यह धार्मिक मान्यता से जुड़ा हुआ मुद्दा है. न्यूज 18 इसकी पुष्टि नही करता है और यदि कोई व्यक्ति सर्प दंश का शिकार हो जाता है तो डॉक्टर से तुरंत इलाज करवाए और परामर्श ले.)
.
Tags: Local18, OMG News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 16:15 IST