इस मंदिर में परिक्रमा करने से ठीक हो जाती है पोलियो की बीमारी! शनिवार और मंगलवार को लगती है भीड़

कालूराम जाट/दौसा. अभी डिग्गी पति श्रीजी कल्याण जी महाराज का लकी मेला शुरू हो गया है. डिग्गी कल्याण जी के लाखों की संख्या में भक्तों का सैलाब पदयात्रा के रूप में जयपुर के चौड़ा रास्ता के ताड़केश्वर महादेव मंदिर से रवाना होकर डिग्गी कल्याण मंदिर पहुंचता है. यह राजस्थान का इकलौता मंदिर है जहां पर श्रीजी महाराज की दाढ़ी में हीरा चमकता हुआ दिखाई देता है और यहां पर श्रीजी डिग्गी कल्याण जी के नाम से इस मंदिर को जाना जाता है.
राजा माधो सिंह की रानी ने रखी थी इस मंदिर की नींव
लेकिन एक ऐसा ही एक और श्रीजी कल्याण जी महाराज का मंदिर के जयपुर से 20 किलोमीटर आगरा हाईवे पर बैनाडा गांव में पहाड़ी पर स्थित है. यहां पर श्रीजी कल्याण जी महाराज का मंदिर कई सालों पुराना है और यह मंदिर भी विष्णु भगवान का है. जिसे श्रीजी कल्याणी महाराज कहा जाता है.
इस मंदिर का निर्माण के लिए जयपुर के राजा माधो सिंह की रानी ने नींव लगवाई थी. लेकिन नींव लगाने के कुछ समय के बाद उनका स्वर्गवास हो गया था तो उसके बाद इस मंदिर का निर्माण साधु संतों ने करवाया था. मंदिर के गर्भ गृह के लिए कहा जाता है कि वह तो कई सालों-साल पुराना है. यहां इस मंदिर में रामानंद संप्रदाय के साधु संत इस मंदिर की सेवा पूजा करते हैं.
यह भी पढ़ें : यह गाय किसानों के लिए है ‘कामधेनु गाय’ कम खानपान में देती है अधिक दूध
परिक्रमा लगाने से ठीक हो जाती है पोलियो की बीमारी!
यहां पर हर महीने की पूर्णिमा पर मेला लगता है. यहां पूर्णिमा के दिन दूर-दूर से भी लोग आते हैं और श्रीजी महाराज के दर्शन करते हैं और डिग्गी कल्याण श्री जी महाराज की तरह यहां पर भी आसपास की ध्वज पद यात्राएं आती है और लोग श्रीजी महाराज से खुशहाली की मनोकामना करते हैं. यहां आने वाले भक्तों और स्थानीय लोगों का दावा है कि यहां पर मंदिर में पीलिया नामक बीमारी से पीलिया ग्रस्त लोग भी यहां मंदिर में आते हैं और मंदिर में परिक्रमा व झाड़ू लगवाने से पीलिया की बीमारी ठीक हो जाती है. यहां पर पीलिया ग्रस्त लोगों का शनिवार और मंगलवार के दिन डोरा भी बनाया जाता है, जिससे पीलिया की बीमारी दूर हो जाती है.
(हालांकि न्यूज़ 18 इन दावों की पुष्टि नहीं करता)
.
Tags: Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 15:59 IST