इस मिट्टी के हैं कमाल के फायदे, इसका लेप लगाकर नहाने से कई बीमारियां होती हैं दूर

सनन्दन उपाध्याय/बलिया: आजकल हर कोई खूबसूरत त्वचा पाने के लिए कई तरह के जतन करता है. इसको लेकर लोग शरीर पर कई तरह के फेस पैक इस्तेमाल करते हैं. कई बार तो इन फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरे की रंगत उड़ जाती है. पुराने समय में लोग अपने शरीर में गीली मिट्टी लगाकर रोग को दूर करा करते थे. अब वहीं पद्धति देखने को मिल रही है. जी हां हम बात कर रहे हैं गंगा की जलोढ़ मिट्टी की जिसके अंदर तमाम ऐसे गुण है जो शरीर के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होते हैं.
इस मिट्टी में क्ले की मात्रा ज्यादा होती है. इसके साथ ही क्ले संबंधी जो मिनरल्स होते हैं वह भी काफी ज्यादा मात्रा में पाए जाते हैं. इस मिट्टी से स्नान करने पर या जलन होने वाले हिस्से पर लगाने पर शरीर को एक अलग राहत भरी ठंडक मिलती हैं. मृदा व कृषि विभाग के विशेषज्ञ प्रो. अशोक कुमार सिंह बताते हैं गंगा की मिट्टी शरीर को राहत भरी ठंडक देने के साथ ही शरीर को साफ करते हुए कई रोगों में रामबाण का काम भी करती है. यह मिट्टी गंगा के तट पर वहां पाई जाती है. जहां मिट्टी का जमाव होता है. जल के किनारे की मिट्टी कामयाब नहीं होती है क्योंकि उसमें बालू और शील्ड की मात्रा अधिक होती है.
ये है गंगा के मिट्टी का महत्व और कमाल
गंगा की मिट्टी बड़ा ही गुणकारी होती है. गंगा के किनारे की मिट्टी में बालू और शील्ड अधिक पाया जाता है. इसलिए जहां पर मिट्टी का जमाव होता है वहां के मिट्टी का प्रयोग करना चाहिए. जिसमें क्ले की मात्रा अधिक पाई जाती है. तो उस मिट्टी की पहचान हल्का भूरे और काले रंग की होती है. यह मिट्टी शरीर के लिए लाभकारी होती है. इस मिट्टी में पूरी तरह से साबुन का गुण होता है. यह बालों के साथ शरीर को भी बिना साइड इफेक्ट स्वच्छ कर शीतलता प्रदान करती है. इसमें क्ले के साथ-साथ क्ले संबंधी जो मिनरल्स पाए जाते हैं वो अधिक पाए जाते है. इसके अलावा सोडियम, पोटैशियम, मैग्निशियम, कैल्शियम, इंके सल्फेट और कार्बोनेट्स भी पाए जाते हैं.
घांव पर करें ऐसे प्रयोग
तमाम ऐसे घाव जो फोड़े की अवस्था में जलन पैदा करते हैं. उस समय यह मिट्टी काफी लाभकारी होती है लेकिन जब घांव फूट जाए तो समय इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए. यह पुराने जमाने में ज्यादा प्रयोग में लाया जाता था लेकिन आज भी यह पुराने जमाने की तकनीकी बहुत कारगर है. इस मिट्टी में क्ले के साथ-साथ तमाम मिनरल्स के अलावा सोडियम, पोटैशियम, मैग्निशियम, कैलशियम और कार्बोनेट्स भी पाए जाते हैं. जो जो शरीर के लिए काफी लाभदायक होते हैं. इस मिट्टी का प्रयोग शरीर में जलन होने वाले हिस्से पर किया जाता है तो काफी ठंडक मिलती है.
ये बोले इस मिट्टी से स्नान करने वाले लोग
इस मिट्टी से गंगा तट पर स्नान करने वाले तमाम लोगों ने कहा कि इस मिट्टी से स्नान करने पर शरीर को रोग प्रतिरोधक क्षमता मिलती है. इससे स्नान करने के बाद शरीर में एक नई एनर्जी, ताजगी और शरीर स्वस्थ रहता है. इस मिट्टी से स्नान करने के बाद यह मिट्टी शरीर के लिए काफी लाभकारी होती है. इससे हम सभी स्नान करते हैं और हम सभी को काफी लाभ मिलता है वहीं डॉ. शिवकुमार सिंह कौशिकेय ने कहा कि यह मिट्टी एक तरह से कहा जाए तो शरीर के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है. इसके तमाम लाभकारी अनंत गुण है.
.
Tags: Health benefit, Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 16:05 IST