इस राज्य में महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अब बसों में कर सकेंगी फ्री यात्रा

तेलंगाना में रेवंत रेड्डी सरकार ने महिलाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। शनिवार को तेलंगाना सरकार ने अपनी 6 गारंटियों में से 2 को लागू करने का निर्णय लिया है। दरअसल, शनिवार को रेवंत रेड्डी सरकार ने राज्य परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा का ऐलान किया है। रविवार यानी 9 दिसंबर दोपहर से सभी लड़कियां, महिलाएं और ट्रांसजेंडर तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी।
इन बसों में नहीं लगेगा किराया
टीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक वीसी सज्जानर ने ऐलान किया कि महिलाएं, लड़कियां और ट्रांसजेंडर पल्ले वेलुगु, एक्सप्रेस, सिटी साधारण और सिटी मेट्रो बसों में फ्री यात्रा कर सकती हैं। जबकि अंतरराज्यीय एक्सप्रेस और पल्ले वेलुगु बसों में तेलंगाना राज्य की सीमा तक इनसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि महिला यात्री आधार, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पासपोर्ट में से कोई भी पहचान पत्र दिखाकर बसों में यात्रा कर सकती हैं। वे राज्य के भीतर कितनी भी लंबी यात्रा कर सकती हैं। उन्हें 5-6 दिनों के बाद शून्य टिकट जारी किए जाएंगे।
कल से लागू होगी योजना
सामाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, योजना की शुरुआत शनिवार दोपहर 1.30 बजे विधानसभा परिसर से मंत्रियों, विधायकों, मुख्य सचिव शांति कुमारी और बॉक्सिंग चैंपियन निखत जरीन की मौजूदगी में की जाएगी। टीएसआरटीसी एमडी ने कहा कि योजना के तहत लाभार्थियों द्वारा कुल 7,292 बसों का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि टीएसआरटीसी के यात्रा पैटर्न से पता चलता है कि उसके 40 प्रतिशत यात्री महिलाएं हैं। योजना के लागू होने के साथ यह संख्या 50-55 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही रेवंत रेड्डी ने लगाया जनता दरबार, फरियादियों की सुनीं शिकायतें