इस लड़की का जादू शो देखकर आप दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां, कर चुकी है 14000 से ज्यादा स्टेज शो
कोटा. जादू भी एक बहुत बड़ी कला होती है, हर कोई व्यक्ति जादू कर सके ऐसा संभव नहीं. कुछ खास लोग के पास ये हुनर होता है, जो जादू की कला को बखूबी मंचित कर सकते हैं. इस समय कोटा में चल रहा है जादूगर आंचल का जादू जादूगर आंचल ने पिछले 26 सालों में भारत के 17 राज्यों एवं दुनिया के 7 अन्य देशों में 14000 से ज्यादा स्टेज शो देकर लाखों लोगों का मनोरंजन किया है.
आंचल की जादूगरी देख हैरत में पड़ जाते है लोग, जादूगर आंचल अब तक कई पदकों से सम्मानित हो चुकी है. राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, लिम्का बुक एवं द बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर से भी. कोटा में रोजाना सोमवार से शनिवार दो शो हों रहे पहला शो दिन में 4 बजे एवं दूसरा सायं 7:30 बजे हो रहा है. रविवार को तीन शो होंते जिसमें पहला शो 1 बजे शुरू होगा, शेष दोनों शो अपने निर्धारित समय पर होंगे.
पूरी दुनिया में नाम किया रोशनजादूगर आंचल मैजिक शो के डायरेक्टर गिरधारी कुमावत ने बताया कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित लिम्का बुक एवं द बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर उदयपुर निवासी राजस्थान की विश्व विख्यात जादूगर आंचल का मैजिक शो कोटा के नयापुरा स्थित मयूर सिनेमा हॉल में बड़े जोर-शोर से चल रहा हैं. आंचल ने राजस्थान का नाम न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में रोशन किया है. सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर से साइकोलॉजी में एम.ए. किया हुआ है शहरभर में जादूगर आंचल के चर्चे हैं.
हैरतअंगेज मनोरंजन एवं हंसी से भरपूर 2 घंटे जादूगर आंचल भारत की पहली एकमात्र जादूगर है जिसने अमेरिका की प्रतिष्ठ मैगजीन के कवर पेज पर स्थान पाया है. इसमें एक दिन में आंचल की जादुई यात्रा को दुनिया भर के जादूगरों के लिए प्रेरणादायक मानते हुए 8 प्रष्ठो में कवरेज देकर भारत की इस कला को सम्मान दिया है. इसके अलावा अमेरिका के क्यू नेटवर्क पर प्रसारित होने वाले जादुई दुनिया के सबसे बड़े शो पेन एंड टेलर फूल अस मैं पार्टिसिपेट करने वाली प्रथम भारतीय महिला जादूगर बनाकर भारतीय जादू कला का गौरव बढ़ाया है. आज के टीवी और मोबाइल के इस युग में एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज मनोरंजन एवं हंसी से भरपूर 2 घंटे का स्वास्थ्य मनोरंजन देकर पूरे परिवार को एक साथ खुशियां देने में सफल होने वाली
आंचल के कोटा में लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पहली बार दर्शक न केवल जादू देखेंगे बल्कि खुद भी महसूस कर पाएंगे. आंचल पहली बार शिक्षा नगरी कोटा का मनोरंजन करने आई है. आंचल विद्यार्थियों में पढ़ाई को लेकर बढ़ रहे तनाव को कम करने के लिए कोटा में एक विशाल जागृति रैली एवं मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन भी करने वाली है.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 14:18 IST