इस शहर के लोग जूते-चप्पल कर रहे हैं दान, देने और लेने के लिए रोजाना लग रही है भीड़…

निखिल स्वामी/ बीकानेर. आमतौर पर आपने कपड़े या रुपए दान करते देखा होगा, लेकिन कभी आपने सुना है जूत्ते चप्पल दान करते. हम बताते है बीकानेर के देशनोक में असहाय और जरूरतमंद को लोग पुराने कपड़ो के अलावा जूत्ते चप्पल भी दान कर रहे है. इसके लिए नगर पालिका द्वारा कार्यालय के सामने दान पेटिका रखवा कर यह शुभ कार्य नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा द्वारा शुभारंभ किया गया.
पालिका के वार्ड 13 के श्याम सुंदर मूंधड़ा द्वारा प्रदान किये गए सुझाव के आधार पर इस नेक कार्य का शुभारंभ किया गया है. श्याम सुन्दर ने लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि पेटिका में घर में पुराने कपड़े पुरुष, महिला और बच्चों के जूते-चप्पल व अन्य सामान इकट्ठे हो गए हैं, तो इन कपड़ों को घर में रखकर खराब होने की बजाय किसी पात्र व्यक्ति के उपयोग के लिए दान करके पुण्य अर्जन करने एवं अनुपयोगी सामान को असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के लिए सदुपयोग हो सके. दान करने वाले और जरुरतमंदों की यहां रोजाना भीड़ लग रही है.
इस पेटिका का मूल वाक्य जरूरत हो तो ले जाए, अतिरिक्त हो तो दे जाएं रखा गया है. धर्म कोई भी हो हर धर्म में दान का खास महत्व है. दान के माध्यम से हम धर्म का ठीक-ठाक पालन कर पाते हैं. आयु रक्षा और स्वास्थ्य के लिए दान को अचूक माना जाता है. इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी बृजेश कुमार सोनी, जगदीश प्रसाद शर्मा, वरिष्ठ पार्षद गजानंद स्वामी, सहस्त्र किरण दैपावत, हन्साराम मेघवाल, पूर्व पार्षद छगन आदि उपस्थित रहे.
.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 21:43 IST