इस शहर में 30 सेकंड में पूरी होती है गिरिराज जी की परिक्रमा! भक्तों की सारी मनोकामनाएं होती हैं पूरी

निखिल स्वामी/बीकानेर. मथुरा के जतीपुरा में गिरिराज जी का सबसे बड़ा मंदिर है. ठीक उसी तरह बीकानेर में भी गिरिराज का मंदिर है. जतीपुरा में गिरिराज जी की परिक्रमा 7 कोस यानी 21 किलोमीटर में पूरी होती है. वहीं, बीकानेर स्थित गिरिराज जी के मंदिर में 30 सैकंड से लेकर एक मिनट में परिक्रमा पूरी हो जाती है. यहां सुबह से शाम भक्तों की भारी भीड़ रहती है. इस मंदिर में सिर्फ महिलाएं ही गोवर्धन पर्वत पर दूध चढ़ाती हैं.
पुजारी मनोज श्रीमाली ने बताया कि यह मंदिर रघुनाथ सर कुआं स्थित गिरिराज जी का मंदिर है. यह मंदिर 450 साल पुराना है. यह पूरे भारत में गिरिराज का दूसरा मंदिर है. यह गिरिराज अपने आप निकले हुए है. यहां गिरिराज पर्वत पर लोग पानी और दूध चढ़ाते है. फिर शाम को इस मंदिर में ठाकुर जी के दूध और पानी नहीं चढ़ाया जाता है.
यह भी पढ़ें- औषधीय गुणों से भरपूर है ये पत्ता! सर्दी, खांसी, जुकाम, सिरदर्द हो जाएगा छूमंतर, सुंदरता बढ़ाने में भी आता है काम
यहां शाम को गर्म दूध का भोग लगता है. इसके साथ ही 56 भोग लगाया जाता है. इसके अलावा शाम को ठाकुरजी का विशेष श्रृंगार भी होता है. वह बताते है कि इस मंदिर में ज्यादातर महिलाएं आती है. यहां लोग कई तरह की मान्यता लेकर आते हैं. इनमें विवाह और पुत्र संबंधी मनोकामना लेकर आते है. यहां बालिकाएं अपने विवाह और महिलाएं अपने पुत्र प्राप्ति के लिए ठाकुरजी के दूध चढ़ाती हैं.
नोट: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां पुजारी की बताई बातों के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.
.
Tags: Bikaner news, Local18, Rajasthan news, Religion
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 18:51 IST