इस शिक्षक ने बदली सैकड़ों बाल मजदूरों की किस्मत, मजदूरी से किया दूर, शिक्षा से जोड़ा और संवारा भविष्य
निशा राठौड़/ उदयपुर. गुरु का स्थान भगवान से भी ऊपर माना गया है. वह बच्चों के जीवन को प्रकाशमय कर देते है. कुछ ऐसी ही रोशनी उदयपुर के एक शिक्षक बच्चों की जिंदगी में ला रहे है. उदयपुर के फलासिया ब्लॉक के पारगियापाड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के शिक्षक दुर्गाराम जाट ने सैकड़ो बच्चों को बाल मजदूरी से छुड़ा शिक्षा से जोड़ा है. इसके लिए वे राष्ट्रपति से भी सम्मानित हो चुके हैं.
शिक्षक दुर्गाराम जाट ने कहा कि जब उनकी पोस्टिंग उदयपुर संभाग के आदिवासी क्षेत्र फलासिया ब्लॉक में हुई तब उन्होंने देखा कि कई बच्चे ऐसे हैं, जिन्हें मजदूरी के लिए गुजरात भेज दिया जाता है. इससे वे अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते. सरकार की कई योजनाएं होने के बावजूद भी परिवारों की जानकारी के अभाव में बच्चे अशिक्षित होकर कुपोषण और कानूनी गतिविधियों में लिप्त हो जाते हैं.
पिता के रूप में निभा रहे जिम्मेदारी
इसी के चलते उन्होंने गांव के बच्चों को शिक्षित करने का प्रण लिया और तस्करी किए जाने वाले बच्चों को रोकने के लिए कार्य करने लगे. अब तक वह सैकड़ों बच्चों को बाल मजदूरी से बचा चुके हैं और उन्हें शिक्षा से जोड़ा है. दर्जनों बच्चों की पिता के रूप में निभा रहे हैं. लेकिन दुर्गाराम का कार्य यही तक नहीं था. अब उन्होंने कई ऐसे बच्चों के संरक्षक के रूप में भी कार्य कर रहे हैं. जिनके माता-पिता नहीं हैं उनक तीन दर्जन से ज्यादा बच्चों के संरक्षक के रूप में शिक्षक दुर्गाराम जाट अपनी सभी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं. कई बच्चे तो ऐसे हैं जिनके माता-पिता उन्हें छोड़कर जा चुके हैं. दुर्गा राम ने उन्हें समाज के मुख्य धारा में जोड़ते हुए विभिन्न हॉस्टलों में इन बच्चों का एडमिशन कराया है.
.
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 00:24 IST