इस शिव मंदिर में जल चढ़ाने से मिलती है कर्ज से मुक्ति! 200 साल पुराना है इसका इतिहास
कृष्ण कुमार/ नागौर. आज हम आपको नागौर के एक ऐसे शिवालाय के बारे में बताने जा रहे है. जिसे ऋण मुक्तेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है. इस शिवालय या मंदिर की स्थापना की बात करे तो यह 200 वर्ष के आस-पास इस शिवालय की स्थापना हुई. मान्यता है कि इस शिव मंदिर में जल चढ़ाने से ऋण से मुक्ति मिलती है. मंदिर पुजारी सुनील मिश्रा बताते है इस शिवालय में बनी शिवलिंग लाल पत्थर की बनी हुई है जिसमें किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है यह शिवलिंग अपनी यथास्थिति में है.
यदि किसी व्यक्ति ऋण से परेशान है या फिर किसी कष्ट से परेशान है तो वह व्यक्ति यहां पर रोज आकर शिवलिंग के ऊपर जल चढ़ाऐ तो ऋण से मुक्ति दिलवाने में महादेव बाबा की असीम कृपा बनी रहेगी. जो व्यक्ति प्रतिदिन नहीं आ सकता तो प्रत्येक सोमवार को महादेव की शिवलिंग ऊपर जल चढाएगा तो भी कर्ज/ऋण से मुक्ति मिलती है. सुनील मिश्रा ने बताया कि यहां पर सावन में विशेष पूजा होती है यहां पर सावन में 4 बजे से लेकर 7 बजे तक ऋण मुक्तेश्वर महादेव जी की पूजा की जाती है.
यहां पर बना हुआ है मंदिर
मंदिर के पुजारी के अनुसार भाद्रपद के शुक्ल पक्ष 10 को पूरा शहर इस शिवालय में दर्शन करने आता है. ऋण मुक्तेश्वर महादेव बाबा की पूजा करने के लिए घी, शहद, देशी शक्कर, दूध, इत्र, बिलपत्र, खेजड़ी, आक, अंबीर, गुलाब, दही, गंगाजस, लोंग ,ईलायची तथा मिठाई तथा फ्रुट तथा विभिन्न प्रकार सामग्री का उपयोग करते हुऐ महादेव बाबा का रुद्र अभिषेक किया जाता है. बता दें कि ऋण मुक्तेश्वर महादेव जी का मंदिर नागौर की गणेश बावड़ी में बना हुआ है. यह कुम्हारी दरवाजा जाने वाली सड़क के पास में स्थित है.
.
Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 10:34 IST