इस साल अमृत योग में करवाचौथ, पत्नी-पति साथ करेंगे व्रत तो मिलेगा दोगुना लाभ, रिश्तों में बना रहेगा प्रेम
मोहित शर्मा/करौली. पति-पत्नी के प्रेम का प्रतीक और अखंड सौभाग्य के प्राप्ति का त्यौहार, करवा चौथ कल नवंबर महीने की पहली तारीख को मनाया जाएगा. जो हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को पड़ता है. आमतौर पर, सुहागिन महिलाएं इस व्रत को पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. लेकिन पत्नी के साथ-साथ यदि पति भी इस व्रत को रखते हैं तों परिवार में सुख समृद्धि के साथ-साथ रिश्तों में हमेशा प्यार बना रहता है. खास बात यह है कि इस साल करवा चौथ के त्योहार पर 100 साल बाद कुछ विशेष संयोग बन रहें हैं. जिससे कहीं ना कहीं पति-पत्नी को जोड़े से इस व्रत को रखना अत्यधिक फलदाई साबित होगा.
करवा चौथ का त्यौहार इस बार अमृत योग में पड़ रहा है. अमृत योग के साथ-साथ इसमें सर्वार्थ सिद्धि योग और शिवयोग भी बन रहा है. एक विशेष बात यह भी है कि इस बार 100 साल बाद चंद्रमा में बुध और मंगल एक साथ विराजमान होंगे. ऐसे में सच्चे मन से व्रत रखना पति-पत्नी दोनों के लिए ही बढ़िया रहने वाला है.
पति-पत्नी के साथ व्रत रखने के फायदे
राज्याचार्य पंडित प्रकाश चंद जती का कहना है कि करवा चौथ वाले दिन श्री गणेश के साथ चौथ माता की पूजा की जाती है. किशमिश सौभाग्यवती स्त्रियां अपने सौभाग्य का अक्षण बनाने के लिए चौथ माता की पूजा करती है और इस दिन व्रत करके चंद्रमा व अपने पति को चालनी में देखकर अर्ग देती हैं. उनका कहना है कि पुरुषों को भी यह व्रत करना चाहिए. ताकि पति पत्नी दोनों में समान रूप से प्रेम के संबंध बन रहे. इसलिए पति-पत्नी दोनों को जोड़े से करवा चौथ का व्रत करना चाहिए. उनका कहना है यदि पति-पत्नी इस व्रत को दोनों एक साथ रखते हैं तो इस व्रत का फल दोगुना, परिवार में सुख समृद्धि, दोनों में समान रूप से प्रेम और समरचता सहित बच्चे सुयोग्य रहतें हैं.
.
FIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 18:56 IST