Entertainment
इस साल की तरह नहीं होगा 2024, अक्षय कुमार लेकर आएंगे 7 फिल्में, हैं ब्लॉकबस्टर्स के 3 सीक्वल और 1 रीमेक

01

इस साल अक्टूबर में आई ‘मिशन रानीगंजः द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ भी फ्लॉप हो गई. यह एक सच्ची घटना पर आधारिती फिल्म थी. फिल्म को क्रिटिक्स ने सराहा, लेकिन बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. 2022 में भी उनकी बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षाबंधन और रामसेतु फ्लॉप हुई थी. अब हम सभी लोग नए साल में एंट्री करने जा रहे हैं. इस नए साल से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. अक्षय कुमार 2024 से को अपने खास बनाने की तैयारी में है. इस साल उनकी 7 फिल्में रिलीज होगीं, जिनमें कॉमेडी, एक्शन और रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित फिल्में शामिल हैं. आइए जानते हैं अक्षय की कौन-कौन सी फिल्में 2024 में रिलीज होगी.