Entertainment
इस स्टार ने जिस रोल को नहीं माना दमदार, ठुकरा दी मूवी, फिर वही निकला जानदार
This Actor rejected leo know the Reason: इन दिनों साउथ सिनेमा की हालिया रिलीज फिल्म लियो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए है, जो दूसरी फिल्मों को सिनेमाघरों में टिकने नहीं दे रही है. फिल्म ने 10 दिन के भीतर ही 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. रविवार को फिल्म ने 14 करोड़ का कलेक्शन किया है और जिस तरह से इसका कारोबार बढ़ रहा है, उससे लगता है कि आने वाले वीकेंड तक इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में लोग आते रहेंगे. फिल्म में थलापति विजय हैं और उनके अपोजिट में तृषा कृष्णन हैं. ये तृषा की दूसरी ब्लॉकबस्टर है लेकिन क्या आप जानते हैं लियो की पहली चॉयस तृषा नहीं थी.