इस 3 गांवों में लड़कियां नहीं कर सकती शादी, सात फेरों के लिए देना पड़ता है 1 लाख का जुर्माना!

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan News) के बूंदी (Bundi) जिले के 3 गांवों में पंच-पटेलों का तुगलकी फरमान जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इसके चलते कंजर समाज की युवतियां की शादियों पर बैन लग गया है. यह पंच पटेल गांव में रहने वाली युवतियों की शादी नहीं होने देते. पंच पटेल विवाह करने पर लाखों रुपये की पेनाल्टी भी लगा देते हैं. यानी विवाह करने पर लाख रुपये लड़की वालों को देने पड़ते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंच-पटेल कंजर समाज की युवतियों को जिस्मफरोशी के लिए मजबूर करते हैं. माना जाता है कि इन पंच पटेलों की मनमानी के चलते यहां पर युवतियां चंद रुपयों के लिए वेश्यावृत्ति करती हैं. ऐसी युवतियों को वेश्यावृत्ति के इस दल-दल से निकालने के लिए जिला कलेक्टर रेणु जयपाल ने ऑपरेशन अस्मिता चलाया है.
बूंदी के 3 गांव दबलाना शंकरपुरा, बूंदी के नजदीक रामनगर और इंदरगढ़ मोहनपुरा में कंजर समाज के लोग निवास करते हैं. यहां चंद रुपयों में युवतियां अपना जिस्म बेचने को मजबूर होती हैं, क्योंकि पंच पटेलों के सामने इनके परिवार और इनकी एक नहीं चलती है. यहां पर लड़कियां बचपन से ही वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दी जाती हैं. इस धंधे में इन युवतियों के लिए पाबंदियां भी बहुत होती हैं. अगर कोई शादी करना चाहता है तो पंच पटेल आदेश देते हैं कि पहले 1 लाख रुपये की पेनाल्टी जमा करो, इसके बाद ही शादी कर सकते हैं. इस पाबंदी की वजह से लड़कियां शादी भी नहीं कर पातीं.
बूंदी की जिला कलेक्टर ने चलाया ऑपरेशन अस्मिता अभियान
पंच पटेल और इस कुरीति को दूर करने के लिए बूंदी की जिला कलेक्टर रेनू जयपाल ने ऑपरेशन अस्मिता शुरू किया है. इसके बाद से अब कंजर समाज की युवतियां अपने प्रेमी के साथ विवाह रचाने लगी हैं. युवतियों को जिस्मफरोशी के लिए मजबूर करने वाले पंच-पटेलों पर भी नकेल कसी जा रही है. बूंदी कलेक्टर रेनू जयपाल ने इन युवतियों के लिए ऑपरेशन अस्मिता चलाते हुए इनके विवाह और घर बसाने और विवाह बंधन में बंधने की शुरुआत कर दी है.
ये भी पढ़ें: 10 मंजिला हाईटेक ऑफिस पर उतरेगा हेलिकॉप्टर, जानें कैसा होगा MP BJP का नया दफ्तर
युवतियों को दल-दल के निकालने के लिए सामूहिक विवाह की तैयारी
अब ऑपरेशन अस्मिता के तहत इनके विवाह और घर बसाने की राह आसान हुई है. बूंदी में अब तक 3 से 4 विवाह कंजर बालाओं की उनके प्रेमियों के साथ जिला प्रशासन की मौजूदगी में कराए गए हैं. जिला कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान से धीरे-धीरे कुरीति को दूर करने के लिए विवाह पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा सामूहिक विवाह की भी प्रशासन तैयारी कर रहा है. एक-एक विवाह तो होने ही लगे हैं, लेकिन सामूहिक विवाह एक साथ होने से कई युवतियों को इस कुरीति से निकाला जा सकेगा.
आपके शहर से (बूंदी)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Bundi, Indian Village Stories, Rajasthan news, Viral news