ईआरसीपी स्वीकृति धन्यवाद क्विज-2024 प्रतियोगिता में शामिल होने की मची होड | Competition to participate in ERCP Approval Thanks Quiz-2024 competition

भामाशाह रामनिवास मीना और रविन्द्र मीना ने बताया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के लिए बडी सौगात दी है। नहरों के माध्यम से चंबल का पानी खेतों तक लाने वाली इस परियोजना की स्वीकृति पर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद बतौर ईआरसीपी स्वीकृति धन्यवाद क्विज-2024 प्रतियोगिता लाॅन्च की है। इस अभिनव पहल से पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के निवासी लोगों को जोडने का महत्वपूर्ण प्रयास किया गया है। इसके माध्यम से ईआरसीपी के बारे में लोग विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और ईआरसीपी से संबंधित आसान सवालों के जबाव दे सकेंगे।
विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार ईआरसीपी स्वीकृति धन्यवाद क्विज-2024 प्रतियोगिता में उक्त बेवसाइट पर रजिस्ट्रेशन के साथ ही प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। प्रतिभागियों के लिए आसान रहेगा कि रजिस्ट्रेशन से पहले बेवसाइट पर उपलब्ध ईआरसीपी से संबंधित जानकारी का अध्ययन कर लें, ताकि रजिस्ट्रेशन के बाद बेवसाइट पर उपलब्ध सवालों के जबाव आसानी से दिए जा सकें। 15 मार्च को विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी। निर्धारित नियम और शर्तों के साथ आयोजित इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय के साथ अन्य विजेताओं की भी घोषणा की जाएगी। प्रथम विजेता को मोटर साइकिल, द्वितीय को लेपटाॅप और तृतीय को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसके साथ अन्य विजेताओं में 13 जिलों में रहने वाले प्रतियोगियों को प्रत्येक जिले में 100 के आधार पर चांदी के सिक्के भी दिए जाएंगे।