ईएसएफ जयपुर चैप्टर ने बांटी क्लाइमेट क्लॉक, जानें क्या है जलवायु घड़ी ? | ESF Jaipur Chapter Climate Clock Climate Reform Solar Men of India Prof Chetan Solanki Sudipti Arora

पेनलिस्ट के रुप में अजिताभ शर्मा (आई.ए.एस.), प्रो. एन. के. लोहिया, NASI राजस्थान चेप्टर, ब्रह्मकुमारी बी.के.सुनेहा, विजय एन सचिव, राजस्थान स्टेट पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, एवं डॉ. सुदीप्ति अरोड़ा, अध्यक्ष, एनर्जी स्वराज फाउंडेशन जयपुर चैप्टर, रिसर्च साइंटीस्ट एवं असिसटेंट डायरेक्टर, डॉ. बी. लाल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी ने विषय संबन्धित अनुभव साझा किए ।
सिम्पोजियम का उद्देश्य राजस्थान में जलवायु सुधार के लिए जागरुकता बढ़ाना था। जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रुप में प्रो. चेतन सोलंकी ने सम्मिलित स्कूलों, कॉलेजो एवं विभिन्न कॉर्पोरेट एवं सरकारी संस्थानों को क्लाइमेट क्लॉक वितरित की । यह क्लाइमेट क्लॉक क्लाइमेट चेंज को एड्रेस करने की आवश्यकता को प्रस्तुत करती हैं एवं विद्यार्थी एवं युवाओं को इस दिशा में जागरुक करनें का प्रयत्न करती हैं। यह सिम्पोजियम एक नये पर्यावरण उत्साह की भविष्यवाणी करता हैं जो राजस्थान को स्वच्छ, हरित और स्वास्थ्यपूर्ण भविष्य की ओर अग्रसर करने के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं।