ईडी का संजय राउत के भाई को समन, केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया ऑफिस
मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोविड-19 महामारी के चरम पर होने के दौरान कथित ‘खिचड़ी घोटाले’ से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत के छोटे भाई संदीप राउत को तलब किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि संदीप राउत को अगले सप्ताह केंद्रीय एजेंसी के मुंबई कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है. धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा.
ईडी ने इस मामले में शिवसेना (यूबीटी) गुट के पदाधिकारी सूरज चव्हाण को बीते सप्ताह गिरफ्तार किया था. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिव सेना (यूबीटी) की युवा शाखा, ‘युवा सेना’ की कोर कमेटी के सदस्य चव्हाण बृहस्पतिवार तक ईडी की हिरासत में हैं और उन्हें यहां एक अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है. धन शोधन का मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की एक प्राथमिकी से उपजा है.
जांच एजेंसी ने बताया कि खिचड़ी पैकेट की आपूर्ति के लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) द्वारा ‘फोर्स वन मल्टी सर्विसेज’ (जिसके पास ‘खिचड़ी’ का ठेका गया था) के बैंक खाते में 8.64 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई थी. पुलिस के मुताबिक ठेका देने में कथित तौर पर अनियमितता हुई.
.
Tags: Enforcement directorate, Sanjay raut, Shiv sena
FIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 24:17 IST