Rajasthan
ईमानदारी हो तो ऐसी! 10 लाख रुपए से भरा बैग पाकर भी नहीं डगमगाया ईमान…

पीएनबी के ATM में जब बाल किशन पैसे जमा करवाने आए तो उन्हें ATM मशीन के ऊपर एक बंडल मिला जिसमें 500-500 की नोटों की गड्डियां भरी थी, रुपयों का बंडल लेकर बाल किशन बैंक मैनेजर के पास पहुंचा और उन्हें पूरी कहानी बताई.