उठा पटक भरे मुकाबले में दिल्ली की रोमांचक जीत, ऋषभ पंत का विस्फोट डेविड मिलर पर भारी, गुजरात का टूटा दिल
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिली. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने कप्तान ऋषभ पंत की नाबाद 88 रन की तूफानी पारी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम को डेविड मिलर की फिफ्टी ने वापसी कराई लेकिन मैच पर आखिर में दिल्ली ने अपने नाम किया. आखिरी गेंद पर दिल्ली ने 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज की.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने गुजरात के खिलाफ रोमाचंक जीत के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति को बेहतर किया. टूर्नामेंट में चौथी जीत हासिल करने के बाद टीम के अब 8 अंक हो गए हैं. गुजरात के खिलाफ मैच जैसे आखिर ओवर में पहुंचा और राशिद खान ने छक्के लगाकर ओवर की शुरुआत की उससे कप्तान ऋषभ पंत के चेहरा पर चिंता नजर आई थी. मुकेश कुमार ने अपनी पूरी ताकत झोकते हुए मैच को बचा लिया.
So which side do you relate to after that fascinating finish- or ?
What a game THAT in Delhi!
Scorecard ▶️ https://t.co/48M4ajbLuk#TATAIPL | #DCvGT pic.twitter.com/SuO21S3DWF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2024
.
Tags: IPL 2024, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 23:15 IST