उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, दिल्ली में दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री, AQI ‘खराब | Rain and snowfall alert in Uttarakhand delhi minimum temperature 13 degrees AQI poor

पर्वतीय जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी
उत्तराखंड में भारतीय मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई है। प्रदेश का मौसम बदलने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को प्रदेश के 5 पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। IMD के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश संभावना है। प्रदेश के इन पर्वतीय जिलों में कुछ समय के लिए आसमान में बादल छाए रहेंगे। उधर, चारों धाम बर्फ से ढके हुए हैं।
हिमखंड खतरा
बता दें कि केदारनाथ धाम में 5 फीट से ज्यादा मोटी बर्फ की परत जमी हुई है, जिसे हटाने का काम चल रहा है। लेकिन यहां हिमखंड खिसकने का भी खतरा बना हुआ है जिसके चलते बर्फ हटाने का कार्य चुनौतियों से भरा हुआ है।
दिल्ली एक्यूआई खराब
वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो, मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से एक डिग्री कम है। IMD ने भविष्यवाणी की है कि सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। इसके अलावा सोमवार को दिन साफ रहेगा। इस बीच शहर भर में समग्र वायु गुणवत्ता एक्यूआई सोमवार को ‘खराब’ स्तर के नीचे आ गई।
इन राज्यों में भी होगी बारिश
इसके अलावा आईएमडी ने कहा कि पंजाब में 12 और 13 मार्च को, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13 मार्च को छिटपुट बारिश के आसार हैं।