उदयपुर में आ रहे हैं कथा वाचक प्रदीप मिश्रा महाराज, शिव पुराण से भक्तों को करेंगे सराबोर, जानें तिथि

निशा राठौड़/उदयपुर:- इन दिनों घर-घर में शिव पुराण काफी ज्यादा सुनी जा रही है और पंडित प्रदीप मिश्रा के भी काफी भक्त हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि वह जल्द ही उदयपुर शहर आने वाले हैं. दरअसल उदयपुर शहर में होने वाले भारतीय नव वर्ष समाज उत्सव समिति के कार्यक्रम में पंडित प्रदीप मिश्रा पहुंचेंगे. इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. इसके साथ ही उत्तम स्वामी जी महाराज भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.
9 अप्रैल को होने वाला है भव्य कार्यक्रम
राजस्थान के उदयपुर शहर में हर वर्ष नव संवत्सर के समिति के संयोजक प्रमोद सामर ने लोकल 18 को बताया कि यहां हर नववर्ष का भव्य आयोजन होता है. इस बार 9 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदी संगठनों के बैनर तले शहर में रैली निकालने वाली है. शहर के गांधी ग्राउंड में भव्य सभा का आयोजन भी होगा. इसको लेकर शहर के सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं और 3 अप्रैल को उदयपुर शहर में भव्य कार्यक्रम होगा. जिसमें शिव पुराण के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भी अपना वाचन देंगे. आपको बता दें कि नव वर्ष कार्यक्रम में उदयपुर संभाग के सभी महामंडलेश्वर को बुलाया जाता है. वहीं इस कार्यक्रम को बड़े ही भव्य तरीके से शहर में आयोजित किया जाता है.
ये भी पढ़ें:- होली पर इस गुलाल की सबसे ज्यादा डिमांड, मार्केट में नए सामानों की मची धूम, आप भी करें ट्राई
हर वर्ष होते हैं कार्यक्रम, निकाली जाती भव्य शोभायात्रा
भारतीय नव वर्ष की शुरुआत के साथ ही उदयपुर शहर में हर वर्ष विभिन्न हिंदू संगठनों की ओर से भव्य कार्यक्रम होते हैं. इन संगठनों की ओर से शहर के टाउन हॉल से गांधी ग्राउंड तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. इस शोभायात्रा के दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष भाग लेते हैं. जिसमें महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलती हैं और जगह-जगह उनका स्वागत भी किया जाता है.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 15:23 IST