उदयपुर में इस समय होगा चांद का दीदार, जानें करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त
निशा राठौड़/उदयपुर. करवाचौथ के पर्व को ले कर तैयारी पूर्ण कर ली गई है. लेकिन इस बार उदयपुर शहर की महिलाओ को चांद के दीदार का थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. इस बार चांद रात करीब 8.52 मिनट पर उदय होगा. ज्योतिषाचार्यों का कहना है की इस वर्ष की तुलना में इस साल चांद करीब 8 मिनट लेट उदय होगा.
करवा चौथ पूजा का शुभ महूर्त
ज्योतिषाचार्य डॉ अलकनंदा शर्मा ने बताया कि करवा चौथ के दिन महिलाएं दिन में व्रत रखती है और रात में पूजा करती है. इस साल पूजा का सही समय शाम 5.36 बजे से 6.54 बजे तक है. वहीं इसके बाद शाम 7 बजे से 8.30 बजे तक पूजा अर्चना की जा सकती है. शाम 8.52 मिनट पर चंद्रोदय होगा.
करवा चौथ व्रत में इन खास चीजों का करें सेवन
अगर आप चाहते हैं कि करवा चौथ व्रत में भूख प्यास न लगे और कमजोरी भी महसूस न हो, तो दूध से बनी चीजों को खाएं. हो सके तो रसगुल्ला, रसमलाई या सेवई भी खाई जा सकती हैं. साथ ही रात के समय दही का सेवन भी कर सकते है. ये सुपाच्य भी हैं और इससे आप दिनभर ऊर्जावान महसूस करेंगी.
.
Tags: Dharma Aastha, Karwachauth, Rajasthan news, Religion 18, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 14:52 IST