उदयपुर में जल्द दौड़ेंगे ई-रिक्शा, महिला चालकों के पास होगी कमान
निशा राठौड़/उदयपुर. उदयपुर शहर में जल्द ही ई रिक्शा का संचालन शुरू होने वाला है. इसमें खास बात यह रहेगी कि इसका संचालन महिलाएं करने वाली हैं. उदयपुर जिला प्रशासन की हुई बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं. इसके साथ ही विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक लाइट स्थापित करने, विभिन्न स्थानों पर ऑटो स्टैंड स्थापित करने, वॉल सिटी के लिए नगर निगम द्वारा प्रस्तावित ग्रीन मोबिलिटी जोन प्रोग्राम आदि पर विस्तार से चर्चा हुई.
चालक सिर्फ महिलाएं होंगी
बैठक में कलेक्टर ताराचंद मीणा ने फॉसिल फ्यूल आधारित ट्रांसपोर्ट वाहनों को इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में शिफ्ट करने को लेकर दिशा निर्देश दिए और कहा कि आगामी समय में शहर में ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा. जिसमें नवाचार करते हुए शत प्रतिशत महिला चालकों को सम्मिलित किया जाएगा.
इससे ना सिर्फ महिला सशक्तिकरण का संदेश जाएगा बल्कि शहर को प्रदूषण रहित करने में भी मदद मिलेगी. कलेक्टर ने कहा है कि जो भी कंपनियां सीएसआर के तहत ई रिक्शा संचालन में प्रशासन का सहयोग करना चाहें, वे डीटीओ कल्पना शर्मा से संपर्क कर सकते हैं.
आपके शहर से (उदयपुर)
बैठक में हाईवे पर आवारा पशुओं के कारण दुर्घटनाओं को रोकने हेतु टोल नाकों को पाबंद करने, हेलमेट के उपयोग हेतु प्रचार प्रसार में एनजीओ और निजी कंपनियों की भागीदारी सुनिश्चित करने, गुड सेमेरिटन प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. पुलिस विभाग द्वारा ब्लेक स्टॉप की सूची प्रशासन को उपलब्ध कराई गई है. जिसके अनुसार कलेक्टर ने उचित समाधान करने के निर्देश दिए.
.
Tags: Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : May 31, 2023, 11:47 IST