बांग्लादेशी हिंदुओं के दर्द से छटपटाया राजस्थान, कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन, कहीं रैली तो कहीं बाजार बंद

न्यूज18 राजस्थान: इस समय पूरी दुनिया की नजरें बांग्लादेश पर है. वहां की स्थिति बदतर होती जा रही है. सबसे ज्यादा तकलीफ में हैं वहां रहने वाले बांग्लादेशी हिंदू. मुस्लिम समुदाय के लोग देश में कई सालों से रह रहे हिंदू परिवारों पर जुल्म ढा रहे हैं. अभी तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसे जानने के बाद रुह कांप जा रही है. कई जगहों पर पूरे हिंदू परिवार को एक साथ मौत के घाट उतार दिया जा रहा है. कई हिंदू महिलाओं की अस्मत लूटी जा रही है. वहां के हालातों की गूंज राजस्थान में भी कई इलाकों में देखने को मिल रही है.
राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हिंदू संगठन बांग्लादेश के हालात को लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. कहीं जुलुस निकाला जा रहा है तो कहीं बाजार बंद रखने का आह्वाहन किया गया है. हिंदू संगठनों के इन प्रदर्शनों का लोग भी समर्थन कर रहे हैं. आज कई जगहों पर इसे लेकर प्रदर्शन किया गया.
धौलपुर: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रह अत्याचार को लेकर यहां दो घंटे के लिए सरमथुरा बाजार बंद रखा गया. दोपहर एक बजे से तीन बजे तक बाजार को बंद किया गया. साथ ही इस अत्याचार के खिलाफ एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने का फैसला किया गया.
राजसमंद: आमेट में भी आज नगर बंद रखने का फैसला किया गया. इसके तहत आधे दिन के लिए सारी दुकानें बंद रखी गई. यहां भी रैली निकाल राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
चितौड़गढ़: सर्व हिंदू समाज ने आज बंद और मौन जुलूस निकाला. बांग्लादेशी हिंदुओं ओर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सुबह दस बजे से एक बजे तक बाजार बंद रखा गया. साथ ही हशर में मौन जुलूस निकाला गया.
करौली: यहां आक्रोश रैली निकाली गई. ये रैली नगाड़ खाना दरवाजे से विवकानंद पार्क तक के लिए निकाली गई. साथ ही सुबह सात बजे से बारह बजे तक मार्केट बंद रखा गया.
जालोर: यहां भीनमाल मार्केट को विरोध प्रदर्शन के दौरान बंद रखा गया. अस्पताल और मेडिकल सुविधा के अलावा सभी दुकानें बंद रही. बंद को सभी व्यापारिक संगठनों ने समर्थन दिया.
शिवगंज: शिवगंज के केरलेश्वर महादेव मंदिर में दोपहर 2 बजे हिंदू संगठन प्रदर्शन करेगा. बजरंग दल के बैनर तले बांग्लादेश में हिंदुओं की निर्मम हत्या के विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके बाद सभी मिलकर एसडीएम को ज्ञापन देंगे.
सवार केकड़ी: यहां सकल हिंदू समाज ने बंद का आह्वाहन किया. सुबह से ही दुकानें बंद रखी गई. इसके अलावा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया. शहर में शांति बहाली के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी दौरा करते रहे.
चाकसू: हिंदू समाज ने बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोश रैली निकाली गई. आधे दिन बाजार बंद रखे गए. इस दौरान विधायक रामावतार बैरवा समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
डीडवाना: सर्व हिंदू समाज ने आक्रोश रैली निकाली. उपखंड अधिकारी ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा. अग्रसेन भवन से कचहरी परिसर तक के लिए आक्रोश रैली निकाली गई.
Tags: Bangladesh PM Sheikh Hasina, Hindu Temple Attacked, Rajasthan news, Shocking news
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 13:30 IST