उदयपुर सिटी- मैसूर हमसफर एक्सप्रेस फिर से शुरू, इन स्टेशनों पर रूकेगी, जानें टाइम-टेबल
जयपुर. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुर सिटी- मैसूर हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन फिर से शुरू कर दिया है. उदयपुर सिटी- मैसूर हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 19667) 11 जुलाई से हर सोमवार रात 9:15 बजे उदयपुर सिटी से रवाना होगी और बुधवार को शाम 4:25 बजे मैसूर पहुंचेगी. इसी तरह से मैसूर से मैसूर-उदयपुर सिटी हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 19668) 14 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 10 चलकर शनिवार को रात 3:35 पर उदयपुर सिटी पहुंचेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि यह ट्रेन वाया चित्तौड़गढ़, रतलाम, सूरत, पुणे, हुबली और बैंगलुरू से होकर चलेगी. उदयपुर सिटी- मैसूर हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस चित्तौड़गढ़, मंदसौर, रतलाम जंक्शन, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पुणे, मिराज, बेलगावी, हुबली स्टेशनों पर ठहरेगी. IRCTC वेबसाइट के मुताबिक, उदयपुर सिटी से मैसूर का स्लीपर क्लास का किराया 925 रुपये जबकि थर्ड एसी का किराया 2435 रुपये है.
अजमेर-पुष्कर ट्रेन शुरू
रेलवे ने अजमेर-पुष्कर-अजमेर स्पेशल ट्रेन (09607) का परिचालन शुरू कर दिया है. यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी. यह ट्रेन सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को अजमेर से सुबह 09:50 बजे रवाना होकर 10:50 बजे पुष्कर पहुचेगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर (09608) पुष्कर-अजमेर स्पेशल पुष्कर से शाम 4 बजे रवाना होगी और शाम 5 बजे अजमेर पहुंचेगी.
इसी प्रकार ट्रेन नंबर (09608) पुष्कर-अजमेर स्पेशल पुष्कर से शाम 4 बजे रवाना होगी और शाम 5 बजे अजमेर पहुंचेगी.
राजस्थान के 34 स्टेशनों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के मकसद से राजस्थान के 34 स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. रेलवे रेलवे स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम यानी वीएसएस की स्थापना करेगा. फिलहाल यह प्रोजेक्ट का पहला चरण है. देशभर के 756 रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों का नेटवर्क बिछाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट में राजस्थान के 34 रेलवे स्टेशन शामिल हैं.
योजना के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में आने वाले राजस्थान के आबू रोड, ब्यावर, भीलवाड़ा, फालना, जवाईबांध, मारवाड़ जंक्शन, मावली जंक्शन, रानी, उदयपुर सिटी, हनुमानगढ़ जंक्शन, लालगढ़, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, अलवर, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर, जयपुर, फुलेरा, सीकर, बालोतरा, बाड़मेर, जैसलमेर, मकराना, मेड़ता रोड, नागौर, नोखा, पाली मारवाड़, राई का बैग पैलेस शामिल हैं. उत्तर मध्य रेलवे का धौलपुर जबकि पश्चिम मध्य रेलवे के भरतपुर, कोटा, और सवाई माधौपुर स्टेशन शामिल हैं. पश्चिम रेलवे के तहत आने वाले चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 13:50 IST