ऊंट पर बैठ मतदान केंद्र पहुंचे मतदाता, सेंटर के बाहर की पार्किंग, देखते रह गए लोग
19 अप्रैल से भारत का सबसे बड़ा और सबसे जरुरी त्योहार शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत इक्कीस राज्यों में वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा. इस दौरान कई सेंटर्स पर सुबह से ही भीड़ नजर आ रही है. लोग गर्मी बढ़ने से पहले वोट डालने की कोशिश में लगे हैं. इतना ही नहीं, जलपान से पहले मतदान करते लोग भी नजर आ रहे हैं.
राजस्थान में आज बारह जिलों में वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग सेंटर पर कहीं नवविवाहित जोड़े वोट डालते नजर आ रहे हैं तो कहीं पहली बार मतदान करते उत्साहित युवा. इस दौरान जिसे जैसी सहूलियत हो रही है, उस तरह से वोट डालने सेंटर पर पहुंच रहे हैं. बीकानेर के गाढ़वाल गांव में लोगों को ऊंट पर बैठकर मतदाता केंद्र जाते देखा गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मतदान का तरीका लगा कैज़ुअल
सोशल मीडिया पर बीकानेर का एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें कई लोगों को एक ऊंट गाड़ी पर बैठकर वोटिंग सेंटर जाते देखा गया. ये लोग मतदान करने के लिए गाढ़वाल गांव से अपने नजदीकी सेंटर जा रहे थे. जाते हुए रास्ते में किसी ने इसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. देखते हिद देखते वीडियो वायरल हो गया. लोगों ने वोट डालने जाने के इस तरीके को कैज़ुअल बताया.
आज बीकानेर संसदीय क्षेत्र के गांव गाढ़वाला के एक मतदान केंद्र पर ऊंट गाड़े पर बैठकर मतदान करने पहुंचे मतदाता…!!#LokSabhaElection2024#Gadhawala #Lunkaransar#Bikaner #Rajasthan pic.twitter.com/FFW3VA98sZ
— Vinod Bhojak (@VinoBhojak) April 19, 2024
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Shocking news, Viral news
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 11:21 IST