Rajasthan
ऊर्जा विभाग : एसीएस ने जताई फिल्ड एक्सरसाइज की और अधिक आवश्यकता | RAJASTHAN ENERGY DEPARTMENT POWER GENERATION

प्रदेश में 6 हजार मेगावाट की अतिरिक्त बिजली उत्पादन (Power generation) क्षमता विकसित करने की बजट घोषणा अभी पूरी नहीं हो पा रही है। ऊर्जा विभाग (Department of Energy) के एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बजट घोषणा के क्रियान्वयन में अभी फिल्ड एक्सरसाइज की और अधिक आवश्यकता जताई है। एसीएस ऊर्जा डॉ. अग्रवाल सोमवार को सचिवालय में ऊर्जा विभाग से जुड़ी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
जयपुर
Published: December 13, 2021 10:41:26 pm

ऊर्जा विभाग : एसीएस ने जताई फिल्ड एक्सरसाइज की और अधिक आवश्यकता
अगली खबर