Entertainment

ऋतिक रोशन के जबरा फैन हैं शोरिफुल इस्लाम! रीजा हेंड्रिक्स को OUT करते ही कर डाला सिग्नेचर स्टैप, वीडियो देखा क्या?

नई दिल्ली. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के हाइवोल्टेज मैच लगातार जारी हैं. रोज नए करिश्में देश के अलग-अलग मैदानों में हो रहे हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच कड़ा मुकाबला खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका को बांग्लादेश ने 280 रनों पर रोक दिया है. मैच जारी है, लेकिन मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ. क्या आपकी नजर उसपर पड़ी. अगर नहीं तो अफसोस मत कीजिए, हम बताते हैं कि आखिर हुआ क्या?

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच जीत के लिए कड़ा मुकाबला चल रहा है. इस मैच के दौरान एक वाक्या ऐसा हुआ, जिसके बाद ये लगने लगा कि बांग्लादेशी पेस बॉलर शोरिफुल इस्लाम बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के जबरा फैन हैं. क्रिकेट मैदान से आखिर ये बातें क्यों हो रही है आपको बताते हैं…

दरअसल, पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे दक्षिण अफ्रीका को बांग्लादेश बॉलर मे तगड़े झटके दिए. इस बीच बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्मलाम ने सलामी बल्लेबाज रीजा हैंड्रिंक्स को बोल्ड कर दिया, जिसके बाद मैदान पर उन्हें सुपरस्टार ऋतिक रोशन के ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कहो न प्यार है’ का सुपरहिट गाने ‘एक पल का जीना’ का सिग्नेचर स्टेप करके जश्न मनाने लगे.

शोरिफुल इस्मलाम ने सातवें ओवर में अपनी पहली गेंद पर ही हैंड्रिक्स को 12 रनों पर ही बोल्ड कर दिया. बॉलीवुड सिटी मुंबई में चल रहे इस मुकाबले में तेज गेंदबाज द्वारा किया गया इस डांस को फैंस अब काफी पसंद आ रहा है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस मैच में भी टीम के रेगुलर कप्तान टेम्बा बावुमा नहीं खेल रहे. उनके स्थान पर एडेन मार्करम कप्तानी कर रहे. वहीं, बांग्लादेश की टीम में रेगुलर कप्तान शाकिब अल हसन की वापसी हुई है.

Tags: Bangladesh Cricketer, Bangladesh vs South Africa, Hrithik Roshan, South Africa Cricket, World cup 2023

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj