Khatu Shyam Ji Special Train : 2 अक्टूबर से श्याम भक्तों के लिए जयपुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन

जयपुर. ट्रेन में बैठकर खाटूश्याम जी जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे की ओर से श्याम भक्तों और आम यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह स्पेशल ट्रेन दो अक्टूबर से शुरू होगी जो रेवाड़ी से रींगस तक चलेगी. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेवाड़ी-रींगस ट्रेन दो अक्टूबर से शुरू होगी.
यह रेवाड़ी रींगस स्पेशल ट्रेन 2, 3, 5, 6, 10, 11, 12, 13, 14, 17, 19, 20, 26, 27, 28, – 29, 30 व 31 अक्टूबर को रेवाड़ी से सुबह 11.40 बजे रवाना होकर दोपहर 2.40 बजे रींगस पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन सीकर के श्रीमाधोपुर में 14.11 बजे पहुंचेगी और 14.13 बजे रवाना होगी. वापसी में रींगस से दोपहर – तीन बजे रवाना होकर शाम 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहरावरेवाड़ी से रींगस स्पेशल ट्रेन श्रीमाधोपुर स्टेशन पर दोपहर 1.10 बजे आएगी और 1.12 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन कुंड, काठुवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीमकाथाना, कांवट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
श्याम भक्तों को होगा फायदाआपको बता दे कि यह स्पेशल ट्रेन श्याम भक्तों की सहूलियत को लेकर चलाई जा रही है. खाटूश्याम जी में लगातार भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. पितृपक्ष खत्म होने के बाद खाटू श्याम जी की में भक्तों की संख्या और अधिक बढ़ेगी ऐसे में रेलवे ने पहले से ही भक्तों सुविधा के लिए रेवाड़ी से रींगस स्पेशल ट्रेन शुरू की है. जिसमें बीच में आने वाले स्टेशनों व उनके आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी अधिक फायदा होगा.
जयपुर-भिवानी ट्रेन का संचालन एक से शुरू होगाइसके अलावा जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन एक से 31 अक्टूबर तक जयपुर से सुबह 07 बजे रवाना हो दोपहर 2.20 बजे भिवानी पहुंचेगी. इस ट्रेन का संचालन ढेहर का बालाजी, नींदड़ बैनाड़, चौमू सामोद, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीमकाथाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली स्टेशन से किया जाएगा.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 21:41 IST