तलाक के 2 महीने बाद शुभांगी अत्रे के पूर्व पति का हुआ निधन, लिवर की बीमारी से पीड़ित थे पीयूष पूरे

Last Updated:April 21, 2025, 21:25 IST
‘भाबी जी घर पर हैं’ फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के घर पर मातम पसरा हुआ है. वे पूर्व पति पीयूष पूरे के निधन से दुखी हैं जो लिवर से जुड़ी बीमारी से पीड़ित थे. पीयूष पूरे ने शनिवार 19 अप्रैल को अंतिम सांस ली. शुभां…और पढ़ें
शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे 22 साल साथ रहे.
हाइलाइट्स
शुभांगी अत्रे के पूर्व पति का निधन लिवर की बीमारी से हुआ.शुभांगी अत्रे ने 22 साल की शादी के बाद 5 फरवरी को तलाक लिया था.शुभांगी अत्रे ने ‘भाबी जी घर पर हैं’ की शूटिंग फिर से शुरू की.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के पूर्व पति लंबे समय से लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे. उनका निधन शनिवार 19 अप्रैल को हुआ था. कपल ने 22 साल साथ गुजारने के बाद 5 फरवरी को तलाक लिया था. शुभांगी अत्रे ने पूर्व पति के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने साल 2003 में शादी की थी. तलाक के बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी. शुभांगी अत्रे पॉपुलर टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाबी का रोल निभाकर मशहूर हुई हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने शुभांगी अत्रे से संपर्क किया, तो वे बोलीं, ‘मुश्किल वक्त में आपकी संवेदना मेरे लिए बहुत मायने रखती है. मैं चाहती हूं कि आप मुझे इस पर बात करने के लिए कुछ समय दें.’ एक्ट्रेस के करीबी सूत्र ने बताया, ‘शुभांगी और पीयूष के बीच बातचीत नहीं थी. हालांकि, वे काफी दुखी हैं. उन्होंने रविवार को टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है.’
तलाक के बाद मिली शांतिशुभांगी अत्रे के पूर्व पति डिजिटल मार्केटिंग पेशे से जुड़े थे. दोनों की एक बेटी हैं, जिनका नाम आशी है. बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे ने अपने तलाक के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, ‘वह बहुत तकलीफदेह था. मैं अपने रिश्ते को सबकुछ दिया. वक्त के साथ पीयूष और मेरे बीच मतभेद पैदा हो गए. हालांकि, अब मैं उस शादी से बाहर निकल चुकी हूं. मुझे शांति का एहसास होता है, मानो कोई भारी वजन मेरे ऊपर से हटा दिया गया हो. अब मैं अपनी बेटी पर फोकस करना चाहती हूं और उसे खुशनुमा और सुरक्षित माहौल देना चाहती हूं.’
शादी बचाना चाहती थीं शुभांगी अत्रेशुभांगी अत्रे ने आगे कहा, ‘हमें साथ न रहते हुए लगभग साल भर हो गए हैं. पीयूष और मैंने अपनी शादी बचाने के लिए बेस्ट दिया. आपसी सम्मान, विश्वास और दोस्ती, मजबूत शादी की नींव हैं. हालांकि, हमें एहसास हुआ कि हम अपने मतभेद दूर कर सकते हैं. एक-दूसरे को अपना स्पेस दे सकते हैं.’ टीवी के फेमस शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में शुभांगी अत्रे अंगूरी भाबी का रोल निभा रही हैं.
First Published :
April 21, 2025, 21:20 IST
homeentertainment
शुभांगी अत्रे के पूर्व पति का हुआ निधन, लिवर की बीमारी से थे पीड़ित