Entertainment
एक्ट्रेस की लाइफ में जब आया शादीशुदा क्रिकेटर, प्यार ने डूबा दिया करियर, सलमान से चिरंजीवी तक कोई नहीं आया काम
03
बता दें कि नगमा ने साल 1990 में सलमान खान की फिल्म ‘बागी: अ रिबेल लव स्टोरी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी पहली सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद नगमा ने ‘बेवफा से वफा’, ‘दिलवाले कभी ना हारे’, ‘हस्ती’, ‘धरतीपुत्र’, ‘सुहाग’, ‘लाल बादशाह’, ‘कुंवारा’ जैसी फिल्मों में नजर आईं.