Entertainment
एक्शन से लेकर कॉमेडी तक, जॉन अब्राहम की ये 6 फिल्में हैं फुल एंटरटेनिंग
John Abraham Best Films On OTT: जॉन अब्राहम बॉलीवुड में एंट्री मारने से पहले मॉडलिंग किया करते थे. उन्होंने साल 2003 में मूवी ‘साया ‘से बॉलीवुड में कदम रखा था, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसके बाद जॉन अब्राहम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज हम आपको उनकी 6 धांसू फिल्मों के नाम बताते हैं, जिनका लुत्फ आप ओटीटी पर उठा सकते हैं.